राहुल गांधी MP में कांग्रेस का चुनाव अभियान 17 सितंबर से शुरू करेंगे
भोपाल,28 अगस्त(इ खबरटुडे)।कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी विधानसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का चुनाव अभियान 17 सितंबर से शुरू करेंगे। वे भोपाल में संगठन की बैठक लेंगे। राहुल गांधी इसके बाद 22 या 24 सितंबर को दूसरा दौरा करेंगे।
यह जानकारी मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मंगलवार को पत्रकारवार्ता में दी। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी सरकार में आएगी तो 2008 से 2018 के बीच व्यापमं के माध्यम से पीएमटी, डीमेट व अन्य परीक्षाओं में 15 लाख नौजवानों-बेरोजगारों से ली गई फीस को तुरंत वापस लौटा दिया जाएगा। वहीं पांच रुपए प्रति लीटर पेट्रोल-तीन रुपए प्रति लीटर डीजल के दामों को सीधे कम कर दिया जाएगा।
अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव में हम घोषणा पत्र नहीं, बल्कि वचन पत्र जारी करेंगे। इसमें किसान, नौजवान, मजदूर, व्यापारी सहित हर वर्ग के लोगों की बात को शामिल किया जाएगा। इसमें कर्ज माफी, बिजली बिल आधा माफ करने और युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने जैसे मुद्दों को शामिल करेंगे। वचन पत्र में महिला सुरक्षा को शामिल किया जा रहा है।