mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

राष्ट्रीय, राज्य एवं स्कूल गेम्स के पदक विजेताओं को मिलेगी खेलवृत्ति

आवेदन की अंतिम तिथि 5 जून

रतलाम,29 मई (इ खबरटुडे)। प्रदेश के अग्रणी खिलाड़ियों को पुरस्कृत और प्रोत्साहित करने के लिए खेलवृत्ति प्रदान की जाएगी। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने बताया कि मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं और राष्ट्रीय एवं राज्य स्कूल गेम्स के सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को खेलवृत्ति दी जायेगी। इसका मुख्य उद्देश्य इन पदक विजेता खेल प्रतिभाओं को आवश्यकतानुसार डायट, किट और एक्यूपमेंट के लिए आर्थिक सहायता देना है।खेलवृत्ति प्राप्त करने के लिए आवेदन 5 जून तक संबंधित जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर जमा करना अनिवार्य होगा। खिलाड़ी की उम्र एक अप्रैल 2018 को 19 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। आवेदक मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। आवेदक खिलाड़ी की एक अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2018 तक खेल उपलब्धियों की गणना की जाएगी। आवेदक खिलाड़ी का अधिकृत राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता, शालेय प्रतियोगिता का पदक विजेता होना जरूरी हैं।

Related Articles

Back to top button