November 23, 2024

राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त पर साइकिल रैली का आयोजन

उदयपुर,27 अगस्त (इ खबरटुडे)। 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद जी का जन्म दिवस के अवसर गत वर्ष की भांति फतेह सागर अरावली वाटिका काला किवाड़ से 8 बजे साइकिल यात्रा द्वारा फतेह सागर का राउंड लेकर फतेह सागर पाल पर पहुंचेंगे जहां पर फिट इंडिया यूथ क्लब गठन एवं 10 युवाओं के ग्रुप को युवा मामले एवं खेल मंत्रालय से रजिस्ट्रेशन जारी होने की प्रक्रिया , यूथ हॉस्टल की मेंबरशिप और विभिन्न साहसिक यात्रा कार्यक्रमों सहित फिट इंडिया फ्रीडम रन खेलकूद एथेलेटिक्स योगा की जानकारी प्रदान कर फिट इंडिया यूथ क्लब अभियान से जोड़ा जाएगा। उक्त अभियान में नेहरू युवा केंद्र संगठन के स्वयं सेवक एवं युवा मंडलों के युवा , युथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्य,पतंजलि सहित विभिन्न संस्थाओं के साथी , साइकिलिंग क्लब एडवेंचर क्लब खेल क्लब से जुड़े साथी भाग लेने प्रस्तावित है। आप सबसे अनुरोध है कि माननीय प्रधान मंत्रीजी द्वारा 29अगस्त 2019 को शुरू फिट इंडिया अभियान एवं 15 अगस्त 2020 को माननीय केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री द्वारा शुरू किए गए फिट इंडिया युथ क्लब अभियान से जुड़ कर स्वयं को साथियों को और परिवार सहित अपने क्षेत्र के लोगों विशेषकर युवा वर्ग को जुड़ने हेतु एवं 29 अगस्त को प्रात 8बजे अरावली वाटिका से साइकिलिंग में भाग लेने हेतु प्रेरित करावे । आप अपनी सहभागिता हेतु सौरभ सिंह राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक NYKS उदयपुर को या वॉट्सएप ग्रुप या महाराणा प्रताप यूथ होस्टल चित्रकूट नगर महाराणा प्रताप खेलगांव के सामने संपर्क कर उक्त अभियान में भाग लेकर युवाओं को जरूर उत्साहित करावे ।

You may have missed