November 24, 2024

राष्ट्रीय खेल दिवस पर खिलाड़ी करेंगे भूख हड़ताल

खेल अधिकारी के द्वारा मनमाने ढंग का उक्त रूपयों का दुरूपयोग

उज्जैन,30 अगस्त(इ खबरटुडे)। उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित महानन्दा नगर स्पोट्स एरिना में स्थित एथलेटिक्स ट्रेक पर विगत 14 सालों में अभ्यास कर सेकड़ों खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उज्जैन का नाम गोरान्वित किया है। लेकिन महानन्दा नगर ट्रेक पर अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को मूलभूत सुविधाओं के वंचित रहना पड़ रहा है। जिसमें मुख्यतः पीने का पानी की व्यवस्था, ट्रेक पर छिड़काव के लिऐ पानी की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, ट्रेक के ऊपर अवारा मवेशी का घूमना जिससे उनके खुरो से ट्रेक मे गड्डे हो जाते हैं एवं अभ्यास के दौरान खिलाड़ियों को चोट ग्रस्त होना पड़ता है। उक्त सभी समस्याओ के निराकरण के लिए पिछले कई सालों से उज्जैन जिला एथलेटिक्स एसो. एवं खिलाड़ियों के द्वारा लिखित एवं मोखिक रूप से कई बार खेल अधिकारी से निवेदन किया गया है। लेकिन खेल अधिकारी द्वारा हर बार ग्राउन्ड रख रखाव के लिए पैसा नहीं आने का हलवा दिया जाता है।

 

जबकि खेल मैदान के रख रखाव के लिऐ शासन से लाखो रूपया सालाना खेल एवं युवा कल्याण विभाग को प्राप्त होता है। खेल अधिकारी के द्वारा मनमाने ढंग का उक्त रूपयों का दुरूपयोग कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है एवं शासन की अनुमति के बगैर मनमाने ढंग से पवेलियन में कमरे का निर्माण कर लिया गया है जो पूर्णतः अवैध है उक्त निर्माण कर मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी की गई है। जिससे क्षुब्द होकर राष्ट्रीय खेल दिवस पर एथलेटिक्स के खिलाड़ी भूख हड़ताल पर बैठकर खेल एवं यूवा कल्याण विभाग की खेल अधिकारी के सम्पूर्ण कार्यकाल की जाॅच की माॅग करेंगे।

You may have missed