December 27, 2024

राष्ट्रीय कालिदास चित्र एवं मूर्तिकला प्रदर्शनी, 2020 के पुरस्कार की घोषणा

thumbnail (2)

मूर्तिकला में जलगांव के सालवे संतोष रामा को पुरूस्कार

उज्जैन,21 नवंबर (इ खबरटुडे/ ब्रजेश परमार )। अखिल भारतीय कालिदास समारोह के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय कालिदास चित्र एवं मूर्तिकला प्रदर्शनी, 2020 के पुरस्कारों की घोषणा की गई है। मूर्तिकला 2020 के लिए पुरस्कार श्री सालवे संतोष रामा, असोदा जिला जलगांव (महाराष्ट्र) की कृति “शृंगारित आमवृक्ष’ को प्राप्त हुआ।

अकादमी की निदेशक श्रीमती प्रतिभा दवे ने बताया कि वर्ष 2020 की प्रदर्शनी के लिए महाकवि कालिदास रचित “ऋतुसंहारम्’ पर केन्द्रित पारम्परिक शैली की कलाकृतियाँ आमंत्रित की गई थी। प्रदर्शनी मे 10 राज्यों से 150 प्रवेश पत्रों के माध्यम से कुल 166 चित्र एवं 18 मूर्तियाँ प्राप्त हुईं थी। प्राप्त कलाकृतियों में से निर्णायक मण्डल द्वारा 45 चित्र एवं 11 मूर्तियों का चयन प्रदर्शनी के लिए किया गया।

वर्ष 2020 के चित्रकला पुरस्कार हेतु सुश्री डॉ. कनुप्रिया वाराणसी (उत्तरप्रदेश) की कृति ” ऋतुसंहारचित्रम्”, शरद भारती उदयपुर (राजस्थान) की कृति “समुत्सुक प्रावट”, श्याम पुण्डलीक कुमावत, नसीराबाद (महाराष्ट्र) की कृति “ग्रीष्म वर्णन संपूर्ण’, विजय शर्मा जयपुर, (राजस्थान) की कृति “मन की बात’ का चयन किया गया।कालिदास समारोह, 2020 का आयोजन 25 से 27 नवम्बर, 2020 के समापन अवसर पर अतिथियों द्वारा प्रत्येक पुरस्कृत कलाकारों को रुपये एक लाख का पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।

राष्ट्रीय कालिदास चित्र एवं मूर्तिकला प्रदर्शनी 2020 का अवलोकन दिनांक 25 नवम्बर 2020 से 1 दिसम्बर 2020 तक अकादमी की अभिज्ञानशकुंतलम् एवं रघुवंशम् कलावीथिका में किया जा सकता है।

साथ ही उक्त प्रदर्शनी ऑनलाईन भी प्रदर्शित की जाएगी। पुरस्कृत कलाकृतियों के चित्र एवं चयनित कलाकृतियों के कलाकारों की सूची अकादमी की बेवसाइट www.kalidasacademy.com पर अवलोकनार्थ उपलब्ध है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds