November 24, 2024

राष्ट्रीय कार्यक्रम में सम्मिलित होना गौरव की बात – कृषि मंत्री

रतलाम10 फरवरी,(इ खबरटुडे)। कृषि मंत्री म.प्र. शासन गौरीशंकर बिसेन ने आज जावरा में स्कूली विद्यार्थियों को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर कृमि नाशक एलबेंडाझोल की गोलियॉ खिलाकर रतलाम जिले में अभियान का शुभारम्भ किया।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाई एलबेंडाझोल की गोलियॉ
 उन्होने कहा कि कृमि चूंकि संक्रमण के कारण विस्तारित होता हैं इसलिये इसका जड़ से नाश किया जाना आवश्यक है। कृषि मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अमले को मैदानी स्तर पर प्रत्येक एक वर्ष से 19 वर्ष तक के आयु वर्ग के प्रत्येक व्यक्ति को इसकी गोलियॉ खिलाये जाने हेतु निर्देशित किया।
 उन्होने कहा कि जो लोग आज कृमि मुक्ति दिवस पर गोलियॉ नहीं खा सके उन तक इनको अनिवार्य रूप से पहुॅचाया जाये और खिलाया जाना सुनिश्चित किया जाये। इस कार्य में माता-पिता और समाज अपना महत्वपूर्ण योगदान दे। कृषि मंत्री के साथ स्थानीय विधायक राजेन्द्र पाण्डे भी इस अवसर पर मौजूद थे।

You may have missed