January 27, 2025

रावटी में 72 कन्याआें का सामूहिक विवाह

sviv

प्रभारी मंत्री ने दिया सुखमय जीवन का आशीर्वाद

रतलाम20 फरवरी(इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत रतलाम जिले के ग्राम रावटी में ग्राम पंचायत उमर द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में प्रदेश के वन मंत्री तथा जिला प्रभारी सरताज सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर नवविवाहित युगलाें को सुखमय जीवन जीने और वैवाहिक जीवन मंगलमय होने का आशीर्वाद दिया। सामूहिक विवाह में अनुसूचित जन जाति के 72 कन्याआें का विवाह संपन्न हुआ। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनिता राजमल जैन, पूर्व सांसद दिलीप सिंह भूरिया, सैलाना जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा खराडी, रतलाम विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्रीमती आशा मौर्य भी उपस्थित थी।

नवयुगलाें को आशीर्वाद प्रदान करते हुए प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार बेटियाें के कल्याण की ओर विशेष ध्यान दे रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गरीब माता-पिता की बेटी के विवाह का जिम्मा लेते हुए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना बनाई है। इस योजना के तहत शासन द्वारा बेटियाें के विवाह का खर्च उठाते हुए बेटियाें को 9रूपये लागत का घर-गृहस्थी का सामान भी दिया जाता है। उन्होने कहा कि कन्या लिंगानुपात में दिनाें दिन आ रही कमी को देखते हुए प्रदेश में बेटी बचाआें अभियान चलाया जा रहा है। उन्हौने कहा कि वनाें ने लाखो लोगो को रोजगार दिया है। प्रदेश वनोपज एकत्रित करने वालाें के लिए भी योजना बन रही है। शीघ्र ही वनोपज के लिए भी समर्थन मूल्य तय किया जाएगा। इससे ग्रामीणाें को अच्छा फायदा होगा। उन्हौने बताया कि मुख्यमंत्रीजी द्वारा शीघ्र ही वन पंचायत भी बुलाई जाएगी। इस मौके पर उन्होने ग्रामीणाें से अनुरोध किया कि वे स्वयं के विकास के लिए गलत आदताें को छोड़े और अच्छी आदते अपनाए। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जैन ने सभी नवविवाहिताें का वैवाहिक जीवन सुखमय और मंगलमय होने की कामना की। पूर्व सांसद श्री दिलीपसिंह भूरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि अनुसूचित जन जाति बाहुल्य क्षेत्र में संस्कृति के साथ समग्र विकास की जरूरत है। उन्होने सभी युवाआें से कहा कि वे पढ-लिख कर समाज का नाम रोशन करें। इस मौके पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सुरेश सिंघाड एवं मोतीलाल निनामा ने भी संबोधित किया।इसके पूर्व उपसंचालक सामाजिक न्याय के.एन.जोशी ने स्वागत उद्बोधन दिया।

समारोह के दौरान ग्राम पंचायत उमर की ओर से प्रभारी मंत्री को स्मृति चिन्ह भी भेट किया गया। विवाह कार्यम को वैदिक रिति से रावटी गायत्री परिवार के हरिश ठक्कर द्वारा संपन्न कराया गया। उनका साथ देने के लिए गायत्री परिवार के कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

कन्याआें को 32 नग सामग्री भेट की गई

        सामूहिक विवाह में नवविवाहित 72 कन्याआें को घर- गृहस्थी संचालित करने के लिए 32 नग सामग्री भेट स्वरूप दी गई। भेट दी गई सामग्री में मंगलसूत्र, बिछिया, नाग का काटा, मोबाईल, कुकर, स्टाव, पलंग, गादी, रजाई, तकिया, चादर, स्टील की कोठी, बेड़ा, थालियाँ, कटोरियाँ, गिलास, चम्मच छोटे व बडे, नास्ता प्लेटे, एल्यूमिनियम कढाई, झारी, खुरपा, चाय छन्नी, जग, मिल्ट्री मग, चायकप, बेलन पाटला, परात, दीपक, तपेली,अटैची तथा आटा पेटी प्रदान की गई।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सीमा खराडी व श्रीमती बबीता देवदा, प्रदेश जननी सुरक्षा प्रकोष्ठ की श्रीमती ांति जोशी, पूर्व जनपद अध्यक्ष सैलाना श्रीमती संगीता चारेल,श्रीमती अनिता कटारिया,जनपद सदस्य श्रीमती पार्वती सैनी,उमर सरपंच श्रीमती सोहनी सिंघाड,श्रीमती रजनी पाटीदार,पूर्व विधायक लाहलिंग देवदा,श्री इंदरमल गांधी, हेमचन्द्र डामोर, अपर कलेक्टर अमरसिंह बघेल,अनुविभागीय अधिकारी एच.एस.चुण्डावत,एसडीओपी पी.आर. बरसेना,तहसीलदार अनिल भाना तथा वी.के.जैन सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।

You may have missed