राम मंदिर पर संघ के साथ है शिवसेना- शिवसेना मुखपत्र
मुंबई 05 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। शिवसेना ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के राम मंदिर निर्माण पर दिए बयान का समर्थन किया है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में भागवत के बयान की तारीफ करते हुए भाजपा सरकार पर तंज भी कसा है।सामना के संपादकीय में लिखा है कि ‘केंद्र में भाजपा की हिंदुत्ववादी सरकार है, लेकिन राम मंदिर, जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 जैसे विषयों को बस्ते में बांधकर कामकाज चलाया जा रहा है। ऐसे में भाजपा के सामने बड़ा सवाल यह है कि भागवत की राम मंदिर निर्माण की घोषणा के बाद क्या बोला जाए।’
शिवसेना ने संपादकीय लिखकर कहा है कि ‘शिवसेना संघ प्रमुख भागवत के बयान का समर्थन करती है और इस मुद्दे पर उनके साथ है।’ आगे भाजपा पर तंज कसते हुए लिखा है कि ‘आरक्षण और राम मंदिर जैसे बयानों और भागवत की भूमिका से भाजपा की देह पर सिहरन आई या रोमांच हुआ, हम बता नहीं सकते।’
पीएम नरेंद्र मोदी में राम मंदिर निर्माण की हिम्मत और धमक हैं-शिवसेना