राफेल: बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी के खिलाफ SC में दाखिल की अवमानना याचिका
नई दिल्ली,12अप्रैल (इ खबरटुडे)। बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक अवमानना का मामला दर्ज कराया है। यह मामला राहुल द्वारा ‘सुप्रीम कोर्ट को पता चल गया है कि चौकीदार चोर है’ कहने के बाद दर्ज किया गया है। बीजेपी नेता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने महज राफेल डील पर पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई की बात मानी है। वहीं कांग्रेस ने भी इस मामले में पीएम मोदी के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई सोमवार को दोनों याचिकाओं पर सुनवाई करेंगे।
बता दें कि शीर्ष अदालत ने सरकार की आपत्तियों को दरकिनार करते हुए राफेल मामले में रिव्यू पिटिशन पर नए दस्तावेज के आधार पर सुनवाई की फैसला किया था। सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 3 सदस्यीय बेंच ने एक मत से दिए फैसले में कहा था कि जो नए दस्तावेज डोमेन में आए हैं, उन आधारों पर मामले में रिव्यू पिटिशन पर सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट अब रिव्यू पिटिशन पर सुनवाई के लिए नई तारीख तय करेगा। राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट को यह तय करना था कि इससे संबंधित डिफेंस के जो दस्तावेज लीक हुए हैं, उस आधार पर रिव्यू पिटिशन की सुनवाई की जाएगी या नहीं।
केंद्र ने लीक दस्तावेजों के आधार पर सुनवाई का किया था विरोध
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में लीक दस्तावेजों के आधार पर रिव्यू पिटिशन पर सुनवाई का विरोध किया था और कहा था कि ये दस्तावेज प्रिविलेज्ड (विशेषाधिकार वाला गोपनीय) दस्तावेज है और इस कारण रिव्यू पिटिशन खारिज किया जाना चाहिए। हालांकि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस के. एम. जोसेफ ने कहा था कि आरटीआई ऐक्ट 2005 में आया है और ये एक क्रांतिकारी कदम था ऐसे में हम पीछे नहीं जा सकते।