November 24, 2024

राधे माँ के जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर के रुप में उज्जैन आने पर सहमति नहीं

शिवानी दुर्गा को आनंद अखाड़ा में प्रवेश नहीं
उज्जैन,04 मार्च(इ खबरटुडे)।यहां सिंहस्थ में चर्चित साध्वियों और अखाड़ों से उनकी संबद्धता को लेकर हलचल शुरु हो गई है। जहां त्रिकाल भवंता अपना परी अखाड़ा लेकर पृथक पाण्डाल लगा रही हैं, वहीं धर्माचार्य शिवानी दुर्गा के आनंद अखाड़ा में प्रवेश और जूना अखाड़ा की विवादित महामंडलेश्वर राधे माँ के सिंहस्थ प्रवेश को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है।

shivaniइधर गुरुवार को आनंद अखाड़ा के सचिव श्री महंत धनराज गिरी महाराज ने स्पष्ट किया कि धर्माचार्य जैसा कोई पद आनंद अखाड़ा में नहीं है और शिवानी दुर्गा को अखाड़ा में प्रवेश भी नहीं दिया जा रहा। इन दिनों चर्चा है कि सिंहस्थ में शिवानी दुर्गा को आनंद अखाड़ा महामंडलेश्वर बना सकता है।
वहीं जूना अखाड़ा की विवादित व चर्चित महामंडलेश्वर राधे माँ का निलंबन समाप्त कर उज्जैन सिंहस्थ में प्रवेश की चर्चा पर जूना अखाड़ा के मंत्री श्री महंत नारायण गिरी महाराज ने कहा कि जूना अखाड़ा के सामने ऐसा कोई विषय नहीं आया है। सिंहस्थ में कौन प्रवेश करेगा, यह अखाड़ा तय करता है। अभी तक राधे माँ के निलंबन समाप्ति जैसा कोई फैसला नहीं हो पाया है। अत: सिंहस्थ में उनके प्रवेश का सवाल ही नहीं उठता।

You may have missed