December 27, 2024

राज्य स्तरीय दल के जिले में भ्रमण के दृष्टिगत अवकाश प्रतिबंधित

उज्जैन 21 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। उज्जैन जिले में आगामी 25 से 27 अक्टूबर की अवधि में सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित 10 विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाश एवं उनके मुख्यालय छोड़ना प्रतिबंधित किया गया है। उल्लेखनीय है कि सूखे की स्थिति के आंकलन के लिये राज्य स्तरीय दल 25 से 27 अक्टूबर तक जिले का भ्रमण करेगा। कलेक्टर कवीन्द्र कियावत द्वारा जारी आदेश में जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित कृषि, पशुपालन, सहकारिता, विद्युत वितरण कंपनी, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विपणन संघ, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, मंडी बोर्ड और भू-अभिलेख विभागों के जिला और विकास खण्ड स्तरीय अमले के अवकाश उक्त अवधि में प्रतिबंधित किये गये हैं।

जिला रेडक्रॉस सोसायटी की एम्बुलेंस नीलामी हेतु निविदा आमंत्रित

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की उज्जैन जिला शाखा की एक पुरानी एम्बुलेंस, (मारूति वेन) मॉडल सन 2004, वाहन क्रमांक एमपी-13 जेसी 5333 “जहां है जैसी स्थिति में हैं’ नीलाम की जाना है। वाहन की ऑफसेट प्राइज रूपये 40 हजार रूपये तय की गई है। इच्छुक खरीददारों से बन्द लिफाफे में अधिकतम दर की निविदा 05 नवम्बर तक जिला रेडक्रॉस सोसायटी, जिला पंचायत कार्यालय के सामने, दमदमा उज्जैन पर आमंत्रित की जाती है। सभी निविदाएं अर्नेस्ट मनी 5 हजार रूपये के बैंक ड्राफ्ट के साथ प्रस्तुत की जाने पर ही मान्य होगी। बैंक ड्राफ्ट भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी उज्जैन के नाम पर देय होना चाहिये। निविदा स्वीकृत अथवा निरस्त करने का सम्पूर्ण अधिकार जिला रेडक्रॉस सोसायटी की प्रबंध समिति को होगा।
विभागीय गतिविधियो के साथ मतदाता जागरूकता का कार्य भी करें
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल द्वारा भोपाल में आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारियो को निर्देश जारी किये गये है कि स्वतंत्र निष्पक्ष शांतिपूर्ण और विश्वसनीय चुनाव के लिये त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने तथा प्रजातंत्र को मजबूत बनाने के लिये पात्र मतदाताओ के नाम मतदाता सूची में जुडवाने और वोटर आई0डी0 बनवाने के लिये जनता में व्यापक रूप से संदेश भिजवाने के कार्य में सभी विभागो का सहयोग अन्यंत जरूरी है इसलिये सभी विभाग प्रमुख अपने-अपने विभाग की गतिविधियो के साथ मतदाता जागरूकता का कार्य भी संचालित रखे।

इसके अनुसार बी.एल.ओ. का नाम मोबाईल नम्बर मतदान केन्द्र का नाम शासकीय कार्यालय के सूचना पटल पर पेंन्ट या मार्कर से अंकित कराने के निर्देश दिये गये है। इसी तरह सभी बैंक पोस्ट आफिस शासकीय कार्यालय ग्राम पंचायत सोसायटी उचित मूल्य की दुकान पेट्रोल पम्प स्कूल कालेज जिला पंचायत तथा आंगनवाडी कार्यकर्ताओ से पात्र मतदाताओ के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिये लोगो को प्रेरित करने की अपेक्षा की गई है। सभी विभाग और विभागीय अधिकारी अपने स्तर से आने वाले हितग्राहियो को मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिये अवगत कराये तथा वाहनो में पोस्टर लगवाकर प्रचार-प्रसार कार्य मे भी सहयोग करे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मतदान केन्द्रो एवं विभागो में मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिये आवश्यक फार्म-6 भी उपलब्ध रखने को कहा है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds