राज्य बिमारी सहायता अंतर्गत सात हितग्राहियों को आठ लाख 80 हजार की सहायता राशि स्वीकृत
रतलाम 13 अप्रैल (इ खबरटुडे)।प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रतलाम हरजिन्दरसिंह ने राज्य बिमारी सहायता निधि योजनान्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले सात हितग्राहियों को जीवन घातक बिमारियों के उपचार हेतु आठ लाख अस्सी हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की।
प्रभारी कलेक्टर ने बताया कि राशि स्वीकृत किये जाने से हितग्राही चिहिन्त अस्पताल में अपना निःशुल्क ईलाज करा सकेगें।
प्रभारी कलेक्टर ने मोहम्मद अनीस पिता मोसूबहान आयु 48 वर्ष जाति रहमानी निवासी ब्राहम्ण बावड़ी तहसील रतलाम जिला रतलाम को वाल्व बदलने हेतु एक लाख तीस हजार रूपये, शाहीद अली पिता वाहीद अली उम्र 35 वर्ष निवासी सेमलिया तहसील एवं जिला रतलाम को ब्रेन कैंसर सर्जरी हेतु दो लाख रूपये।
सुरेश पिता रमेश मईड़ा आयु 4 वर्ष निवासी 129, ईश्वर नगर रतलाम जिला रतलाम को सर्जरी हेतु एक लाख रूपये, आनंदीलाल पिता केसुराम पांचाल आयु 65 वर्ष निवासी रसुलपुर तहसील जावरा को बाई पास सर्जरी हेतु 91 हजार पाॅच सौ रूपये, शांतिलाल प्रजापति पिता शेरू पहलवान आयु 65 वर्ष निवासी अशोक नगर रतलाम तहसील रतलाम को हृदय रोग सर्जरी हेतु एक लाख 21 हजार पाॅच सौ रूपये, भेरूदास पिता पुरनदास बैरागी आयु 70 वर्ष निवासी रघुनाथगढ़ तहसील रतलाम को हृदय रोग सर्जरी हेतु 72 हजार रूपये, मुजफर बेग पिता उमराव बेग आयु 35 वर्ष निवासी रिंगनोद तहसील जावरा को दो वाल्व बदलने हेतु एक लाख 65 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की।
ज्ञातव्य हैं कि राज्य बिमारी सहायता निधि योजना हेतु गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के सदस्यों को जीवन घातक गम्भीर बिमारी होने पर चिन्हित अस्पताल का एस्टीमेंट प्रस्तुत करने पर ईलाज करने वाले अस्पताल को दो लाख रूपये तक की राशि प्रदान की जाती है। मरीज का निःशुल्क उपचार कराया जाता है। मरीज को सीधे राशि नहीं दी जाती है।