April 29, 2024

राज्यस्तरीय कराते प्रतियोगिता सम्पन्न

विभिन्न जिलो के 80 खिलाड़ी हुए शामिल

रतलाम,2 फरवरी (इ खबरटुडे)। जापान कराटे डॉ. सोतोकान हाकूकाई आरगनाइजेशन मध्यप्रदेश के तत्वावधान में स्थानीय लॉ कालेज रतलाम में राज्य स्तरीय कराते फाइट एवं काता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें इंदौर, रतलाम, देपालपुर, धार, नीमच के लगभग 80 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमीरउद्दीन फारूकी एडवोकेट एवं पूर्व पार्षद, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विशेष अतिथि असलम खान (एम. पी. फिटनेस सेन्टर के मुख्य प्रशिक्षक) थे। कार्यक्रम का संचालन शिहान सैय्यद नौशाद ने किया।
विभिन्न भार वर्गो में कुमिते (फाइट) में विजेता खिलाड़ी के नाम इस प्रकार है।
गौरव गुप्ता, अक्षरा कटारिया, आज्ञा सोलंकी, राहुल मेवाड़ा, श्रीघी पंचारिया, फैजान मंसूरी, वीरती मेहता, मुस्तफा तबीब, मधु पटेल, अमन खान, मेघा यादव, युवराज सोलंकी, प्रवेश जाधव, ममता पांचाल, रोहित पंवार, किरण पांचाल, राम गेहलोत, सोना पंवार, वैभव रघुवंशी, सना सैय्यद, अर्जुत ठाकुर व आराधना चौहान ने प्रथम स्थान पाया। दिलीप तंवर, बबीता पंवार, मनीषा नरवर, शिवांग कुमार, रिमा सैय्यद, शिवानी गोयल, कुलदीप पाटीदार, शिवानी मारू, अजय केसरिया, नेहा सनगुलिया, अरनव मोतिया, कुशाग्र पांचाल, मान्यतासिंह, मोक्ष सोलंकी, सिमी खेरा, आकाश चौहान, निराली कटारिया ने दूसरा स्थान पाया तथा भूमि सोलंकी, दिव्यम गुप्ता, सनिष शर्मा, प्रिंसी खेरा, वैशाली चावड़ा, विशाल कर्मा, निजा सैय्यद, नितेश जाधव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विभिन्न कलर बेल्ट में विजेता खिलाड़ी इस प्रकार है
अशफाक खान, सौरभ पाटीदार, भूमि सोलंकी, अमन खान, कुलदीप पाटीदार, निजा सैय्यद, हर्षिता राजौरा, अर्नव मोतिया, श्रीघी पंचारिया, नितेश जाधव, युवराजसिंह, ज्योति एवं आराधना चौहान प्रथम स्थान पर रहे तथा कान्हा जायसवाल, आज्ञा सोलंकी, प्रिंसी खेरा, मुस्तुफा तबीब, निराली कटारिया, दिलीप तंवर, अर्जुन ठाकुर, गौरव गुप्ता, समिष शर्मा, जावेद खान, निधि कुशवाह व रोहित अग्रवाल दूसरे स्थान पर रहे एवं पुष्पेन्द्र चौहान, नमिष शर्मा, विशाल कर्मा, अभिषेक चौहान, रिया सैय्यद, अमन कुरैशी, मान्यतासिंह, कृष्णा जायसवाल व मोक्ष सोलंकी तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम का संचालन मतीन फारूकी (देपालपुर) एवं आभार सैय्यद रिदा ने माना।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds