राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद
श्रीनगर,1 जनवरी(इ खबरटुडे)। जहां एक तरफ देश में नए साल के जोश में लोग डूबे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ नियंत्रण रेखा से एक दुखद खबर आ रही है कि यहां आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं। यह मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में LoC के करीब हो रही है। सेना के आतंकरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों ने आतंकियों को राजौरी जिले के खारी थरयाट जंगल में घेर लिया था। यह आतंकी पाक अधिकृत कश्मीर से भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे थे और तभी सुरक्षाबलों ने इन्हें घेर लिया।
दोनों तरफ से हुई फायरिंग में दो जवान शहीद हुए हैं। सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद आनंद के अनुसार, नौशेरा सेक्टर में सर्च और कॉर्डन ऑफ अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं। फिलहाल अभियान चल रहा है और इसकी विस्तृत जानकारी की प्रतिक्षा है।
अधिकारियों के अनुसार, इलाके में आतंकियों के घुसपैठ करने की सूचना मिली थी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी और इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए। बता दें कि सेना ने इलाके में सर्च अभियान चला रखा है जिसके तहत वो घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करने में लगी है।
सर्दी और बर्फबारी का फायदा उठाकर आतंकी अक्सर इस मौसम में घुसपैठ की कोशिश करते हैं। इसके लिए सीमा पर विशेष सर्च अभियान भी चलाए जाते हैं।