राजस्थान में रेलवे स्टेशन फूंका, डेरा समर्थकों पर शक
जयपुर,26 अगस्त(इ खबरटुडे)।तीन नकाबपोशों ने बीती देर रात कोटा मंडल के भौंरा रेलवे स्टेशन को फूंक डाला और यहां मौजूद कर्मचारियों के साथ मारपीट की। इस घटना के पीछे डेरा समर्थको का हाथ बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार तीन-चार अज्ञात युवक स्टेशन मास्टर के कक्ष में जबरन घुस गए और वहां लगे पैनलों में आग लगा दी। आग के कारण तीन स्टेशनों को सिग्नल सिस्टम फेल हो गया।
रेलवे कर्मचारियों के अनुसार इस सिग्नल सिस्टम के माध्यम से रेल के ड्राइवर को जानकारी दी जाती है। कर्मचारियों ने बताया कि आरोपी युवक अपने साथ पेट्रोल लेकर आए थे। उन्होंने पूरे कक्ष को फूंक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कोटा मंडल व जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। देर रात रेलवे के अधिकारी व स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
माना जा रहा है कि इस घटना के पीछे डेरा अनुयायियों का हाथ हो सकता है। गौरतलब है कि राजस्थान के भी कई जिलों में अच्छी खासी तादाद है। इन्होंने श्रीगंगानगर में तीन सरकारी कार्यालयों में भी आग लगा दी थी।