राजनांदगांव, कांकेर व महासमुंद में 9 बजे तक 10.42 फीसदी वोटिंग दर्ज
राजनांदगांव/छत्तीसगढ़ ,18 अप्रैल (इ खबर टुडे)। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में तीन लोकसभा सीटों पर कुछ देर में मतदान शुरू होगा। सभी मतदान केंद्रों पर तैयारियों पूरी कर ली गई है। छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों महासमुंद, राजनांदगांव और कांकेर के लिए आज मतदान होगा। इन तीनों सीटों पर कुल 48 लाख 95 हजार से अधिक मतदाता हैं, जबकि 36 प्रत्याशी मैदान में हैं।महासमुंद और कांकेर में पुरुषों की तुलना में महिला वोटरों की संख्या अधिक है। ऐसे में स्वाभाविक स्र्प से वहां महिलाएं भी प्रत्याशियों का भाग्य तय करेगीं। कांकेर के पखांजूर में EVM खराबी से मतदान रूका। करीब एक घंटे तक मतदान चालू नहीं हो पाया। कांकेर के ही आमाबेड़ा क्षेत्र के बड़े तेवड़ा गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार है।
कांकेर जिले में पहले 2 घंटे में सुबह 9:00 बजे तक 12.3 फीसदी मतदान हुआ है, जिसमें कांकेर विधानसभा क्षेत्र में 16 फीसदी मतदान, भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में 11.5 फीसदी मतदान, अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 9.8 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है। छत्तीसगढ़ में तीनों संसदीय सीटों राजनांदगांव, कांकेर व महासमुंद में 9 बजे तक 10.42 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई।