December 24, 2024

राजधानी की चपेट में आए अवध एक्सप्रेस के 4 यात्री, मौत

died_by_train_singroli

इटावा ,10जून (इ खबरटुडे)।यूपी के इटावा के बलरई रेलवे स्टेशन पर खड़े अवध एक्सप्रेस के चार यात्रियों की राजधानी की चपेट में आने से मौत हो गई। इसके अलावा आधा दर्जन घायल हो गए। अवध एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से बांद्रा टर्मिनल जा रही थी।

बलरई स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर अवध को लूप लाइन पर खड़ा करके कानपुर की ओर से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को पास कराया जा रहा था।उधर, गर्मी के चक्कर में अवध एक्सप्रेस के कई यात्री उतर कर खड़े हो गए। तभी राजधानी आ गयी और यात्रियों को अपनी चपेट में ले लिया।

 

इससे 4 की मौके पर मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। घटना से अफरातफरी मच गई। घायलों को सैफई और टूण्डला भेजा गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds