राखी पर भाईयों ने बहनों के लिये स्वयं शौचालय बनाये
जबलपुर ,08 अगस्त(इ खबरटुडे)। राखी के पावन पर्व पर जबलपुर जिले में बहनों के लिये भाईयों ने स्वयं शौचालय का निर्माण कर मिसाल पेश की है। कलेक्टर महेशचन्द्र चौधरी और सीईओ सुश्री हर्षिका सिंह जिले की जबलपुर जनपद पंचायत के ग्राम हिनौतिया-बारहा पहुंचे और इस मिसाल के साक्षी बने।
ग्राम हिनौतिया-बारहा में बड़ी बहनों के लिए तीन भाईयों ने स्वयं शौचालय का निर्माण कर उन्हें उपहार स्वरूप दिये ताकि बहनों को खुले में शौच जैसी विवशता से मुक्ति मिल सके। रोशन, गोविन्द और आशीष ने एम.टेक में अध्ययनरत अपनी बड़ी बहनों द्वारा रक्षाबंधन के पर्व पर राखी बंधवाकर यह उपहार दिये। इस मौके पर मौजूद कलेक्टर श्री चौधरी को भी इन बहनों ने राखी बांधी। तीनों भाई डिप्लोमा तथा बी.ई. में अध्ययनरत हैं। कलेक्टर स्वयं पूरे अमले के साथ शौचालय देखने पहुंचे और बहन के प्रति भाईयों की भावनाओं को दिल से सराहा।
इस मौके पर गांव के मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में सुनील श्रीपाल ने सुश्री विनीता झारिया द्वारा राखी बांधे जाने पर उन्हें शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रूपए का चेक भेंट किया। इस दौरान जनपद सदस्य रश्मि श्रीपाल भी मौजूद थीं। कार्यक्रम में 12 वर्षीय साहिल रजक को कारीगरों के साथ अपनी छोटी बहन कुमकुम के लिए शौचालय निर्माण में योगदान देने पर कलेक्टर ने 5 हजार रूपए की मदद देने की घोषणा की।