January 8, 2025

रसोई गैस आपूर्ति हेतु सुविधा

रतलाम 30 सितम्बर(इ खबरटुडे)। रतलाम शहर में संचालित गैस एजेसियों से उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलेण्डर की आपूर्ति करने वाले हॉकरों और वाहनों के लिए पास जारी किए गए हैं। संबंधित गैस एजेंसी पर उपभोक्ताओं द्वारा फोन से गैस की बुकिंग कराने पर गैस एजेंसी द्वारा सप्लाई की जाएगी। उपभोक्ताओं से जिला प्रशासन ने आग्रह किया है कि गैस की आवश्यकता होने पर संबंधित गैस एजेंसी को दूरभाष पर सूचित करें। गैस एजेसिंयों के दूरभाष इस प्रकार है :- मेसर्स अल्फा गैस एजेंसी 07412-270274, मेसर्स अंशुल गैस एजेंसी 07412-270277, मेसर्स ललित गैस एजेंसी 07412-241032, मेसर्स रूमि गैस एजेंसी 07412-235082, मेसर्स अंकित गैस एजेंसी 07412-223865, मेसर्स अंकित गैस सर्विस 07412-264616, मेसर्स भव्या गैस एजेंसी 07412-264616, मेसर्स रतलाम गैस एजेंसी 07412-234865,मेसर्स कार्तिक गैस एजेंसी 07412-235032, मेसर्स रेल्वे सहकारी गैस एजेंसी 07412-260878 ।

You may have missed