रविवार को भी जारी रही अतिक्रमण हटाव मुहिम
रतलाम,24 जुलाई(इ खबरटुडे)।शहर मे चल रही अतिक्रमण मुहिम इन दिनो सुखिर्यो मे है। अवकाश रहने के बावजूद रविवार को भी प्रशासन ने अपनी मुहिम मे किसी भी प्रकार की ढील नही दी। आज अमला गोशाला रोड पहुचा और अपनी कारवाही पूरी की।
मुहिम के कारण हमे साफ सफाई मे परेशानी नही आएगी-सफाईकर्मी
गोशाला रोड मंजित के समीप स्थित नाले पर हो रहे अतिक्रमण पर आज प्रशासन की गाज गिरी। यहाॅ कई वर्षाे से पक्के व नवनिर्मित अतिक्रमण को हटाया गया। इसके लिए अमला पोकलेन मशीन और डंपरो के साथ क्षेत्र मे पहुचा और कार्यवाही पा्रम्भ की। दिन मे हुई बारीश के कारण अतिक्रमण हटाने मे परेशानी आई। वर्षाे से रहे अतिक्रमण को प्रशासन द्रारा हटता देखने के लिए काफी संख्या मे क्षेंत्रवासी मौजूद थे। प्रशासन दा्रा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाहीे के लिए सफाईकर्मीयो ने प्रशासन की प्रशसा कि है और कहा कि इस मुहिम के कारण हमे साफ सफाई मे परेशानी नही आएगी ।
तेजा नगर मे क्षेत्रवासी अपने द्रारा किये गए अतिक्रमण को हटाया
तेजा नगर मे लोगो ने स्वंय ही अतिक्रमण तोडने का कार्य शुरु कर दिया है। आज क्षेत्रवासी अपने द्रारा किये गए अतिक्रमण को हटाते हुए देखे गये।16 जुलाई शनिवार को तेजा नगर करीब 45 कब्जेधारी को नोटीस दिया गया था।जिस की समय अवधि 24 घण्टे की थी जो 17 जुलाई रविवार सुबह 8 बजे तक की थी जिसके चलते रहवासीयो ने विरोध जताया था कि समय अवधि कम है। और बारीश के कारण कही जा नही सकते है। नगर निगम व प्रशासन की कारवाही के चलते कुछ पार्षदो ने भी आपती जताई थी। लेकिन प्रशासन ने सभी की अनदेखी करते हुए कारवाही जारी रखी।