रतलाम सरकारी अस्पताल के ICU में था मरीज भर्ती ,पैर कुतर गए चूहे
रतलाम,05 अगस्त(इ ख़बर टुडे)। सरकारी अस्पतालों में मरीजों से लापरवाही के मामले लगातार सामने आते रहे रहते हैं। लेकिन रतलाम के जिला अस्पताल से जो लापरवाही सामने आई है, वो किसी के भी होश उड़ा देगी। यहां आईसीयू में एक महीने से भर्ती मरीज के पैर चूहों ने कुतर दिए। ये मरीज काफी वक्त से कोमा में था। आज इसकी तस्वीर सामने आई है। इसके बाद से ही अस्पताल में हड़कंप मच गया है और आनन-फानन में मरीज की मरहम पट्टी शुरू की गई।
जानकारी के अनुसार पीड़ित मरीज का नाम सूरज भाटी है. वह यहां पिछले दो महीने से ICU में भर्ती है और बेहोश है. 8 मई को एक सड़क दुर्घटना में सुरेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था। सिर में गंभीर चोट लगने के चलते वो कोमा में चला गया था। फिलहाल उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था।
आईसीयू जैसे संवेदनशील वार्ड में चूहों के आतंक को देखकर लगता है कि यहां के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी बेहोशी में हैं. सूरज के पिता के अनुसार वार्ड में चूहों की रोकथाम के लिए कोई इंतजाम मौजूद नहीं हैं.