रतलाम शहर में होटल, बार, रेस्टोरेंट्स की जांच की गई
रतलाम 05 अक्टूबर (इ ख़बर टुडे)। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन एवं उनके दल द्वारा रतलाम शहर में होटल, बार, रेस्टोरेंट्स की जांच की गई। जांच दल द्वारा बीती रात्रि में त्रिमूर्ति स्वीट्स नमकीन प्रतिष्ठान से मिठाई तथा नमकीन के नमूने लिए गए।
जांच दल ने होटल गौरव, होटल ममता बार एवं रेस्टोरेंट, संकल्प रेस्टोरेंट में भी जांच की गई। इस दल में तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल, नायब तहसीलदार नवीन गर्ग, खाद्य सुरक्षा अधिकारी वी.के. शर्मा, कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि खांबेटे, सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर.सी. बारोट, श्रम निरीक्षक सुश्री नलिनी कटारा शामिल थे।