February 1, 2025

रतलाम : शहर में आये चार कोरोना पॉजिटिव मरीज

medical collage

रतलाम ,23 जून (इ खबर टुडे ) ।जिले में कोराना संक्रमित मिलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार रात को रतलाम में चार लोगो की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। संक्रमित का उपचार मेडिकल कॉलेज का आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है। अभी आये पॉजिटिव में से 3 इंदौर में पॉजिटिव आये मरीज के निकट कांटेक्ट है।

जी एम सी रतलाम से मिली जानकारी के अनुसार शहर में 4 सैंपल पॉजिटिव आये हैं । पॉजिटिव आये मरीजों में तीन रतलाम शहर तथा 1 जावरा काशीराम कॉलोनी से है।

अभी आये पॉजिटिव मरीजों के बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 141 हो चुकी है। वही डिस्चार्ज मरीजों की कुल सख्या 118 हो चुकी है।वर्तमान में जिले में कुल17 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव है।

You may have missed