November 23, 2024

रतलाम: लॉकडाउन में अनावश्यक बाहर घुम रहे लोगों पर कार्रवाई,122 वाहन जब्त ,ढाबा चालू रखने पर संचालक के खिलाफ हुई कार्रवाई

रतलाम,24 मार्च (इ खबरटुडे)। रतलाम में पुलिस प्रशासन ने लॉक डाउन के उल्लंघन पर अब सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को दो और लोगों खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए हैं। वहीं अनावश्यक रूप से बाहर घूम रहे लोगों पर भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 122 वाहन जब्त किए हैं।पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पुलिस ने सभी आमजन से घरों में ही रहने की अपील की है।

रतलाम जिले में भी प्रशासन ने लॉक डाउन घोषित करते हुए कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं।जिसमें लोगों से घर में रहने की अपील की गई है, लेकिन इसके बावजूद भी कई लोग अनावश्यक रूप से दुकानें भी खोल रहे हैं और बाहर भी घूम रहे हैं ।मंगलवार से एसपी गौरव तिवारी के निर्देशन में पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी है।

रतलाम में एक और सरवन में दो व्यापारी पर प्रकरण दर्ज
सरवन पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ लाक डाउन में दुकानें खोलने पर प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार बांसवाड़ा रोड पर ऑटोगेराज खोलकर बैठने पर दिलीप सिंह नामक युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है ।वहीं ढाबा चालू रखने पर ढाबा संचालक राहुल नामक युवक के खिलाफ भी सरवन पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। इधर महू रोड पर हाल ही में खुले एक रिटेल स्टोर के खिलाफ भी प्रतिबंधात्मक आदेशों के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया गया है।

122 वाहन किए जब्त,भविष्य में नहीं चला सकेंगे वाहन
एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि लॉक डाउन में बाहर घूमने लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई की है।जिसके तहत 122 वाहनों को जप्त किया गया है । रतलाम शहर के चारों थाना क्षेत्रों में बड़े स्तर पर वाहन जप्त करने की कार्रवाई हुई है। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि इन वाहनों को न्यायालय के माध्यम से ही छुड़ाया जा सकेगा। वहीं अनावश्यक घुम रहे लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई भी की ।पुलिस इन सभी वाहन चालकों के लाइसेंस भी रद्द कराने की कार्रवाई कर रही है ।यदि इनके लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई होती है ,तो भविष्य में यह सभी लोग नियम अनुसार वाहन नहीं चला सकेंगे।

पुलिस ने कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को देखते हुए सभी आम जन से घरों में ही सुरक्षित रखने की अपील की है।

You may have missed