mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

रतलाम : रात में हुआ मामूली विवाद सुबह खूनी संघर्ष में बदला ,दोनों पक्षों के आठ लोग घायल

रतलाम,20 सितम्बर (इ खबरटुडे)। नगर के मोगिया मोहल्‍ला में शनिवार रात घर के सामने पेशाब करने के मामले में हुआ विवाद रविवार को खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों पक्षों के 8 लोगों को गंभीर चोंट आई है।

थाना प्रभारी महेन्‍द्रसिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि मोगिया मोहल्‍ला निवासी नन्‍दलाल पिता नागूलाल ने रात को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका भतीजा राजेश शराब के नशे में होकर अपने घर के बाहर पेशाब कर रहा था, तभी पड़ौसी बाबू पिता मोतीलाल, दशरथ पिता भेरूलाल व अर्जुन पिता जगदीश आए तथा गालियां देते हुए विवाद करने लगे।

रात की बात को लेकर सुबह फिर हुआ विवाद

इसके बाद सुबह दोनों पक्षों में फिर से विवाद हुआ, जिसमें राजेश पिता दशरथ, नागूलाल पिता रूघनाथ, नंदराम पिता नागूलाल, दशरथ पिता नागूलाल व दूसरे पक्ष के अशोक पिता बाबूलाल, भेरूलाल पिता पन्‍नालाल, रामकुंवर पति जगदीश व ललिता पति चरणसिंह को चोंट आई है।

बीच बचाव करने पर दशरथ व अर्जुन ने मारपीट की। इससे उसे हाथ व मुँह पर चोंट लगी है। काका जवाहरलाल व पत्‍नी मीराबाई के बीच में आने से दोनों भागते हुए जान से मारने की धमकी दे गए हैं। इस पर अर्जुन तथा दशरथ के विरूद्ध गाली गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज किया गया था।

आई गंभीर चोट : डॉ. योगेन्‍द्रसिंह गामड़
बीएमओ डॉ. योगेन्‍द्रसिंह गामड़ ने बताया कि राजेश, नागूलाल, अशोक तथा भेरूलाल को सिर में गंभीर चोंट आई है। सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में घायलों का इलाज किया गया है। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों पर विभिन्‍न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

Back to top button