January 24, 2025

रतलाम :रविवार को नहीं रहेगा बाजार बंद ,सोशल मीडिया पर फैल रही अफ़वाह

sfssc

रतलाम,06जून ( इ खबर टुडे)। रतलाम शहर में पिछले दो दिनों से एक मैसेज सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा था ,जिसमे रविवार को रतलाम शहर में प्रशासन द्वारा बाजार बंद रखे जाने के आदेश का उल्लेख किया गया है। जो की पूरी तरह से गलत है, प्रशासन की और से ऐसा कोई भी आदेश नहीं दिया गया है।

जानकारी के अनुसार रतलाम शहर में रविवार तथा सोमवार के दिन टोटल लॉक डाउन जैसी अफवाहे फैल है। जिसके के चलते शहर की जनता और व्यापारी वर्ग
दिन-भर से चिंता में थे । किन्तु फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई ऐसा कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया। अतः नगरवासी किसी भी प्रकार के भर्मित करने वाले संदशों को सोशल मीडिया पर शेयर ना करे। इस प्रकार के आने वाले संदशों की पहले पुष्टि करने के बाद ही फॉरवर्ड करे।

You may have missed