रतलाम मेडीकल कालेज-सारी बाधाएं समाप्त,एमसीआई ने जारी किया एलओपी,अगस्त के पहले सप्ताह में शुरु होगा शैक्षणिक सत्र
रतलाम,18 जुलाई (इ खबरटुडे)। मेडीकल कालेज को लेकर लम्बे समय से चल रही उहापोह अब समाप्त हो गई है। मेडीकल कौंसिल आफ इण्डिया द्वारा लैटर आप परमिशन(एलओपी) जारी किए जाने के बाद अब मेडीकाल कालेज के रास्ते की सारी बाधाएं समाप्त हो गई है। अगस्त के पहले सप्ताह से रतलाम के मेडीकल कालेज का पहला शैक्षणिक सत्र शुरु होगा।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार,रतलाम में मेडिकल कॉलेज के इस सत्र से शुरू होने को लेकर पिछले कुछ दिनों से उहापोह स्थिति बनी हुई थी ।मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम के पूर्व में हुए निरीक्षण में मान्यता को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया था। जिसके बाद शहर विधायक चेतन्य कश्यप ने संसाधनों की पूर्ति कराते हुए एमसीआई की टीम के पुनर्निरीक्षण के प्रयास किए ।पिछले दिनों एमसीआई की टीम ने कॉलेज का निरीक्षण किया था ।इसके बाद से मेडिकल कॉलेज शुरू होने को लेकर कुछ उम्मीद बनी थी ।शहर विधायक एवं राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष चेतन काश्यप ने बताया कि बुधवार दोपहर को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मेडिकल कॉलेज शुरू होने को लेकर लेटर आफ परमिशन दे दिया गया है। इसके बाद 24 जुलाई से रतलाम मेडिकल कॉलेज की 150 सीटों के काउंसलिंग शुरू हो जाएगी । श्री कश्यप ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की डेढ़ सौ सीटों में से 15 प्रतिशत सीट नेशनल के लिए आवंटित रहेगी, शेष सीटें राज्य के लिए रहेगी।सूत्र बताते हैं कि 31 जुलाई से 3 अगस्त के मध्य विद्यार्थियों को रतलाम पहुंचना होगा और इसके बाद एमबीबीएस के प्रथम सत्र की कक्षाएं शुरू हो जाएगी। काउंसलिंग में उन बच्चों को भी फायदा मिलेगा जिन्होंने पूर्व में वह अपग्रेडेशन में रतलाम को चॉइस में लिया था। रतलाम के साथी ही खंडवा और विदिशा मेडिकल कॉलेज को भी मान्यता मिल गई है। तीनों कॉलेजों में कुल 400 विद्यार्थियों को MBBS में प्रवेश मिल सकेगा।