November 20, 2024

रतलाम में झमाझम बारिश,निचले इलाकों में पानी भरा,न्यूरोड पर पानी में फंसे कई वाहन,घरों में भी घुसा पानी (देखें लाइव विडीयो)

रतलाम,26 जून (इ खबरटुडे)। बुधवार शाम को रतलाम में मानसून ने जोरदार दस्तक दी और झमाझम बारिश ने शहर को भिगो कर रख दिया। शहर के तमाम निचले इलाकों में पानी भर गया,वहीं कई सडक़ें भी पानी में डूब गई। दोबत्ती और न्यूरोड पर भरे पानी में कई वाहन फंसे,वहीं कई घरों और दुकानों में पानी भर गया। इस बारिश ने नगर निगम की व्यवस्थाओं की पोल भी खोल कर रख दी।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी को सही साबित करते हुए बुधवार शाम को जोरदार बारिश हुई। बारिश के आसार दोपहर से बन रहे थे। दिनभर भारी उमस थी और हवा पूरी तरह से बंद थी। शाम होते होते आसमान पर बादलों ने कब्जा जमाया और जोरदार बारिश शुरु हो गई। करीब दो घंटे तक लगातार तेज बारिश होती रही। समाचार लिखे जाने तक भी बारिश कुछ धीमी हुई थी,लेकिन जारी थी।

दो घंटे की तेज बारिश ने नगर निगम के इंतजामों की पोल खोल कर रख दी। बारिश पूर्व नालों की सफाई नहीं किए जाने का खामियाजा भी शहरवासियों को भुगतना पडा। अनेक सडक़ों पर दो से ढाई फीट तक पानी जमा हो गया। कई निचले इलाकों में पानी भर गया। शहर के प्रमुख चौराहे दोबत्ती और न्यूरोड पर दो से तीन फीट पानी जमा हो गया था। न्यूरोड पर तेज बहाव से पानी बहने लगा और सडक़ से गुजर रहे कई दो पाहिया और चार पहिया वाहन पानी में फंस गए।
न्यूरोड,अजंता टाकीज चौराहे पर दुकानों और मकानों में पानी घुस गया। न्यूरोड निवासी पत्रकार उदित अग्रवाल के कार्यालय और निवास में बारिश का पानी भरा गया। उधर अजंता टाकीज पुलिस क्वार्टर्स में भी पानी घुस गया। पत्रकार उदित अग्रवाल ने बताया कि न्यूरोड पर आईसीआईसीआई बैंक वाली बिल्डिंग के आगे नाले को बंद कर दिया गया है। नाला बंद होने के कारन कुछ ही देर की बारिश में सडक़ पर पानी जमा होने लगता है,जिससे पुलिस लाईन,न्यूरोड और शास्त्री नगर इलाकों में पानी भर जाता है।

You may have missed