January 26, 2025

रतलाम में कोरोना क़हर जारी :आज भी मिले 27 कोरोना पॉजिटिव मरीज

corona

रतलाम,31 अगस्त(इ खबरटुडे)। रतलाम जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज बड़ी सख्या में सामने आ रहे है । इस बीच सोमवार को भी जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से करीब 27 पॉजिटिव मरीज समाने आ चुके है। जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 8 सौ पहुंच चूका है। फिर भी नगर में अधिकांश लोग लापरवाही पूर्वक मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं कर रहे है।

जानकारी के अनुसार आज ग्राम तीतरी के 52 वर्षीय पुरुष 50 वर्षीय महिला 11 वर्षीय बालक रतलाम के माहेश्वरी कांप्लेक्स की 80 वर्षीय महिला 48 वर्षीय महिला तथा 23 वर्षीय युवक ईश्वर नगर की 22 वर्षीय युवती सु तारो का बास के 52 वर्षीय पुरुष वार्ड नंबर 13 हाउसिंग बोर्ड के 42 वर्षीय पुरुष अलकापुरी के 64 वर्षीय पुरुष इंदिरा नगर के 31 वर्षीय पुरुष रामगढ़ चौराहा की 50 वर्षीय महिला सिलावट का वास की 60 वर्ष की महिला लक्कड़पीठा के 53 वर्षीय पुरुष माणक चौक की 63 वर्षीय महिला प्रताप नगर के 31 वर्षीय पुरुष कस्तूरबा नगर की 48 वर्षीय महिला रावटी के 23 वर्षीय युवक ग्राम रिंगनोद के 60 वर्षीय पुरुष तथा 42 वर्षीय पुरुष ग्राम सेजावता की 40 वर्षीय महिला हल्दपाड़ा खेड़ी कला शिवगढ़ की 20 वर्षीय युवती 8 लेन केंपस शिवगढ़ की 25 वर्षीय युवती 23 वर्षीय युवक नीम चौक नामली के 67 वर्षीय पुरुष 62 वर्षीय महिला हॉस्पिटल रोड ताल की 48 वर्षीय महिला के सैंपल पॉजिटिव मिले है। इस प्रकार आज कुल 27 पॉजिटिव मरीज मिले है.

You may have missed