रतलाम में कोरोना खतरे की ओर :एक साथ आये 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज
रतलाम,22 जुलाई (इ खबरटुडे)।कोरोना को लेकर रतलाम जिले की स्थिति अब चिंताजनक होती जा रही है। जिले में लगातार कोरोना मरीजों के आकड़ो में वृद्धि हो रही है। जो प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। लेकिन आम-जनता अपनी लापरवाही से बाज आने को तैयार नहीं है। जिले में लगातार बड़ी सख्या में कोरोना मरीज सामने आये है । जिसमे कोरोना से संक्रमित मरीजों की सख्या 15 बताई जा रही है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जीएमसी रतलाम जांच सेंपल आलोट के कायस्थ मोहल्ले की 15 वर्षीय बालिका, 37 वर्षीय महिला, 54 वर्षीय पुरुष, 25 वर्षीय महिला ,28 वर्षीय पुरुष, 68 वर्षीय पुरुष, 65 वर्षीय महिला ,नया बाजार रिंगनोद की 47 वर्षीय महिला ,जावरा के राजेंद्र जयंत परिसर खाचरोद रोड का 20 वर्षीय युवक, रतलाम के काजीपुरा की 55 वर्षीय महिला, ओकाला रोड का 65 वर्षीय पुरुष, हनुमान रुंडी का 63 वर्षीय पुरुष, हयात नगर का 65 वर्षीय पुरुष, ग्राम रत्ता गढ़ खेड़ा की 48 वर्षीय महिला ,ताल की 27 वर्षीय महिला के सैंपल पॉजिटिव मिले है. इस प्रकार आज दिनांक में कुल 15 सैंपल पॉजिटिव आए है.इस प्रकार जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 338 पर पहुंच चुकी है। वही जिले में कोरोना के एक्टिव मामले 96 है।