December 24, 2024

रतलाम में कंटेनरों की भिड़ंत, एक घंटे तक केबिन में फंसा रहा चालक

container_ratlam_4_feb
रतलाम04 फरवरी(इ खबरटुडे)। नयागांव लेबड़ फोरलेन पर 2 घंटे नलों की व्यस्त हो गई इससे पीछे वाले कंटेनर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इससे एक कंटेनर का चालक और क्लीनर घायल हो गया चालक को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है चालक कंटेनर केबिन में फस गया था उसे करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

जानकारी के अनुसार खुर्शीद अख्तर निवासी मुजफ्फरपुर (बिहार) कन्टेनर ( एमपी 09 एचजी 2853) लेकर बेंगलुरु से दिल्ली जा रहा था। उसके आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाया तो खुर्शीद का कन्टेनर ट्रक से जा टकराया। इसी दौरान उक्त कन्टेनर से पीछे इंदौर से आ रहा दूसरा कंटेनर ( एचआर 55 जे 3617 ) जा टकराया।
इससे दोनों कन्टेनर आपस में फंस गए और पीछे वाले कन्टेनर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और इसका चालक ओमप्रकाश पिता गिरजा सिंह (28) व क्लीनर मोनू पिता गिरजा सिंह (19) निवासी निवासी ग्राम केशव पट्टी जिला मिर्जापुर यूपी घायल हो गए। चालक ओमप्रकाश केबिन में फंस गया। उसका उल्टा पैर उसकी ही सीट के नीचे बुरी तरह फंस गया।
इस कारण वह बाहर नहीं निकल पाया सूचना मिलने पर। सुचना मिलने पर औद्योगिक क्षेत्र थाने के एसआई अमितसिंह कुशवाहा, एएसआई आरपी रावत और अन्य पुलिसकर्मी तथा सड़क निर्माण कार्य में लगे श्रर्मिक मौके पर पहुंचे। पुलिस और श्रमिको ने पहले चालक ओम प्रकाश को निकालने की कोशिश की लेकिन उसे नहीं निकाला जा सका।
सीट के नट बोल्ड खोलकर ओमप्रकाश को बाहर निकाला
इसके बाद क्रेन बुलवा कर कन्टेनर को अलग करने का प्रयास किया गया, लेकिन कन्टेनर बुरी तरह फंसे होने के कारण अलग नहीं हो पाये। इसके बाद आगे वाले ट्रक चालक क्लीनर और अन्य लोगों ने एक घण्टे की मशक्कत के बाद केबिन के और सीट के नट बोल्ड खोलकर ओमप्रकाश को बाहर निकाला। दुर्घटना के चलते फोरलेन पर इंदौर की तरफ से मंदसोर की तरफ जाने वाली पट्टी पर जाम लग गया और वाहनो की लंबी कतार लग गई। जाम लगने से वाहन चालको को परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब दो घण्टे बाद यातायात सामान्य हो पाया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds