February 2, 2025

रतलाम में आयोजित होने वाला रोजगार मेला स्थगित

jobs

रतलाम,17 जून (इ खबरटुडे)।प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए रतलाम जिला मुख्यालय पर 19 जून को आयोजित किया जाने वाला रोजगार मेला स्थगित कर दिया गया है। रोजगार मेला अब आगामी सप्ताह में आयोजित किया जाएगा जिसकी नवीन तिथि तय कर सूचित किया जाएगा।

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बताया कि रोजगार मेले के सुनियोजित ढंग से आयोजन हेतु तैयारी की जा रही है। अधिकाधिक नियोक्ताओं से संपर्क किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को रोजगार मिल सके।

रोजगार मेले में कौशल के अनुसार मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने की कार्य योजना तैयार की जा रही है, इससे मजदूर को उसकी योग्यता के अनुसार ज्यादा अच्छा कार्य एवं पगार राशि मिल सकेगी।

You may have missed