November 23, 2024

रतलाम महू रोड बस स्टेण्ड पर बसों की आवाजाही बंद ,प्रशासन हुआ सख्त,देखिये वीडियो

रतलाम,21 मार्च (इ खबरटुडे)। कोरोना वाइरस के चलते शनिवार दोपहर से प्रशासन पुरे फाम में आ चूका है। एसपी गौरव तिवारी ने यातायात विभाग को निर्देश देते रतलाम नगर से आने जाने वाली सभी बसों पर रोक लगा दी है। वही बस स्टेण्ड पर खड़ी बसों को सख्ती से हटाया जा रहा है। इस बीच बस स्टेण्ड पर मौजूद कर्मचारियों और पुलिस के बीच नोक झोंक भी हुई। लेकिन पुलिस ने कार्यवाही में किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी ।

जानकारी के अनुसार एसपी गौरव तिवारी ने शनिवार दोपहर 12 बजे यातायात विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि रतलाम शहर में आने जाने वाली सभी बसों पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाये। इस दौरान कार्यवाही के चलते यातायात विभाग महू रोड पहुंचा और वहां खड़ी सभी बसों के मालिकों को तुरंत बुलवाकर बसों को हटवाया गया । वही इंदौर मंदसौर से आने वाली बसों को भक्तन की बावड़ी की ओर ही रोक दिया गया।

पुलिस ने बताया कि बंद के दौरान नगर के सड़को और हाईवे पूर्णरूप से बंद रहेंगे। इस दौरान यदि कोई भी नियमो का उल्घंन करते पाया गया तो उस पर तुंरत कठोर कार्यवाही की जायेगी।

जनता कर्फ्यू को सफल बनाने हेतु रतलाम पुलिस कल प्रात 5:30 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक लगातार क्षेत्र में भ्रमण करेगी। वही जनता कर्फ्यू के संबंध में लगातार प्रचार करेगी। कर्फ्यू को सफल बनाने जाने हेतु पुलिस अपनी सभी पुलिस मोबाइल में डायल 100 वाहन के साथ अतिरिक्त अन्य वाहन अधिग्रहित करेगी वह जिले के करीब 100 वाहनों से इस संबंध में क्षेत्रीय में पेट्रोलियम पर निगरानी रखी जाएगी। साथ 1500 से अधिक पुलिस व होमगाड को फिक्स ड्यूटी पर तैनात किया जायेगा।

You may have missed