रतलाम प्रेस क्लब ने की तथाकथित पत्रकार पर कार्रवाई की मांग, इ खबरटुडे ने उठाया था मामला
रतलाम,08 अप्रैल (इ खबरटुडे)। इंदौर में कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति की मौत के बाद रतलाम लाकर उसे दफनाने के मामले में अपने कार्ड का दुरुपयो करने वाले दो तथाकथित पत्रकारों पर रतलाम प्रेस क्लब रतलाम ने कार्रवाई की मांग की है। साथ ही यू टू्यूब और अन्य गैर मान्यताप्राप्त समाचार साधनों का नाम लेकर दुरुपयोग कर घूम रहे फर्जी पत्रकारों पर भी रोक लगाने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि लोहार रोड पर कोरोना पाजिटिव को दफनाए जाने के मामले में सबसे पहले इ खबरटुडे ने यह खबर दी थी कि मृत व्यक्ति के शव को शहर में प्रवेश कराने में तथाकथित पत्रकार की भूमिका थी।
रतलाम प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश जैन और सचिव मुकेशपुरी गोस्वामी ने इस आशय का पत्र कलेक्टर और एसपी रतलाम के नाम सौंपा है। इस पत्र में बताया गया कि 4-4-20 को इंदौर निवासी एक व्यक्ति का शव रतलाम लाकर उसे दफनाया गया था जिसके अब कोरोना पाॉजीटिव होने की पुष्टि पाई गई है। सूचना मिली है कि जिले की सीमा सील होने के कारण रतलाम के एक व्यक्ति ने फर्जी प्रेस कार्ड दिखाकर स्वयं को पत्रकार बताते हुए उन्हें जिले की सीमा में प्रवेश करवाया था।
दूसरी ओर यह भी बताया कि कतिपय व्यक्तियों द्वारा जो यू ट्यूब एप पर स्वयं का चैनल बनाकर खुद को मीडिया का अंग घोषित कर स्वयं ही अपने तथा अपने साथ 10-20 साथियों के फर्जी आईडी कार्ड बनाकर घूम रहे हैं। इन लोगों द्वारा न केवल यू ट्यूब चैनल बनाकर स्वंय को मीडिया का हिस्सा बताकर झूठ बोल रहे हैं बल्कि सड़कों पर घूमने के दौरान ये पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों को परेशान कर रहे हैं। कुछ के द्वारा गरीबों के लिए वितरित होने वाली भोजन तथा खाद्य सामग्री भी ली जा रही है। केवल रजिस्ट्रर्ड एवं मान्यताप्राप्त मीडिया संस्थानों द्वारा जारी प्रेस कार्ड के अतिरिक्त अन्य पर रोक लगाई जाए। रतलाम प्रेस क्लब रतलाम इस कार्य में शासन और पुलिस की मदद करने के लिए पूरी तरह से सहायता करेगा।