January 27, 2025

रतलाम प्रेस क्लब कार्यसमिति भंग, तदर्थ समिति गठित,23 दिसंबर को होंगे चुनाव

RTM PRESS

रतलाम,21 अक्टूबर(इ खबर टुडे)।पत्रकार भवन में रविवार को हुई रतलाम प्रेस क्लब की साधारण सभा में सर्वानुमति से वर्तमान कार्यसमिति को भंग कर तदर्थ समिति गठित करने का निर्णय लिया गया। सभा में प्रेस क्लब के द्विवार्षिक चुनाव के लिए 23 दिसंबर की तिथि निर्धारित कर 15 नवंबर तक सदस्यता शुल्क जमा करने एवं सदस्यता का निर्धारण करने का निर्णय भी लिया गया।

साधारण सभा की अध्यक्षता निवृत्तमान अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने की। इस मौके पर पत्रकार भवन निर्माण के संबंध में भी विस्तार से चर्चा कर अब तक हुए निर्माण कार्य का इंजीनियर से मूल्यांकन कराने का निर्णय लिया गया। सदस्यों ने मूल्यांकन पश्चात आगामी निर्माण का निर्धारण करने पर सहमति दी। क्लब की नवगठित तदर्थ समिति में निवृत्तमान अध्यक्ष श्री जैन, सचिव अरूण त्रिपाठी पदेन सदस्य रहेंगे। जबकि सर्वश्री शरद जोशी, राजेश जैन, रमेश टांक,ऋषिकुमार शर्मा, तुषार कोठारी, नीरज शुक्ला एवं मुकेशपुरी गोस्वामी को सर्वानुमति से सदस्य मनोनीत किया गया।

सभा में संविधान संशोधन, मताधिकार सहित पत्रकार हित के कई विषयों पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय स्तर का सम्मान मिलने पर सभा में सदस्य तुषार कोठारी का स्वागत किया गया। सभा सचिव अरूण त्रिपाठी ने रिपोर्ट प्रस्तुत की। भवन निर्माण समिति के संयोजक राजेश जैन ने निर्माण संबंधी जानकारी दी। सभा को सर्वश्री शरद जोशी, रमेश टांक,विरेंद्र हितिया,सुजीत उपाध्याय,तुषार कोठारी, मुकेशपुरी गोस्वामी, अदिति मिश्रा, हरवंश शर्मा, ऋषिकुमार शर्मा, उत्तम शर्मा, सिकंदर पटेल, अशोक डोसी, भुवनेश पंडित एवं सुरेंद्र जैन ने संबोधित किया। संचालन एवं आभार प्रदर्शन अरूण त्रिपाठी ने किया।

सभा के अंत में पंजाब में हुए हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सौरभ कोठारी, दिनेश दवे, अजयकांत शुक्ला, मुबारिक शेरानी, साजिद खान, जितेंद्र सिंह सोलंकी, रितेश मेहता, भेरूलाल टांक,नरेंद्र टांक, प्रियेश कोठारी, हेमन्त कोठारी, अशोक शर्मा, दीपक चौरडिया, अनिल पांचाल, सुधीर जैन, किशोर जोशी, इंगित गुप्ता आदि मौजूद थे।

You may have missed