December 24, 2024

रतलाम पुलिस ने अवैध हथियारों के सौदागरों किया पर्दाफाश,10 पिस्टल,1 रिवाल्वर और 11 कारतुस बरामद

gans

रतलाम,18 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। रतलाम पुलिस ने अवैध हथियारो का जखीरा बरामद करने में सफलता हासील की है। पुलिस ने हथियारों के सौदागरों सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे 10 पिस्टल, 1 रिवाल्वर और 11 कारतुस बरामद किए गए है।नवागत एसपी अमित सिंह ने उक्त घटनाओं को देखते हुए रतलाम पदस्थापना के बाद अवैध हथियारों के सौदागरों और हथियारों को रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

इसके लिए एएसपी डां. प्रशांत चौबे के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने लगातार मेहनत कर अवैध हथियारों को रखने और उसका कारोबार करने वाले लोगों के बारे में जानकारी एकत्रित की और हथियारों को बेचने वाले दो सौदागरों सहित सात लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। एसपी अमितसिंह की रतलाम पदस्थापना के बाद रतलाम पुलिस की यह पहली बड़ी सफलता है। पुलिस अब रतलाम में सप्लाय हो रहे इन हथियारों की लिंक तलाश रही है। आने वाले दिनो में अवैध हथियार को लेकर और बड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

एसपी अमितसिंह ने रविवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष पर रतलाम पुलिस को मिली इस सफलता का खुलासा किया। एसपी सिंह ने बताया कि जिले में पूर्व में अवैध हथियारों से गोली चालान, हत्या, हत्या के प्रयास जैसी गंभीर घटनाएं हुई है और इन घटनाओं से कानुन-व्यवस्था तक की स्थिति उत्पन्न हुई है। नवागत एसपी अमित सिंह ने उक्त घटनाओं को देखते हुए रतलाम पदस्थापना के बाद अवैध हथियारों के सौदागरों और हथियारों को रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके लिए एएसपी डां. प्रशांत चौबे के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने लगातार मेहनत कर अवैध हथियारों को रखने और उसका कारोबार करने वाले लोगों के बारे में जानकारी एकत्रित की और हथियारों को बेचने वाले दो सौदागरों सहित सात लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से 10 पिस्टल, एक रिवाल्वर और 11 कारतुस बरामद किए है।

यह आरोपी हुए गिरफ्तार
एसपी अमित सिंह ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सैलाना क्षैत्र से न्यू रोड रतलाम निवासी दिलप्रीतसिंह उर्फ गोलू पिता जसपालसिंह 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से दो पिस्टल और 2 राउंड जब्त किए गए। पुछताछ में जानकारी मिली की गोलू और नामली निवासी सूरज कुमार उर्फ बाबा पिता बाबूलाल 29 वर्ष हथियारों की खरीद-फिरोख्त में शामिल है। पुलिस ने सूरज को भी गिरफ्तार कर उससे 3 पिस्टल और 3 रांउड बरामद किए।

पुछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने हथियार खरीदने वाले पांच और लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें आयुष उर्फ नानू पिता राधेश्याम पांचाल 20 वर्ष निवासी हिम्मत नगर से 2 पिस्टल और 2 रांउड बरामद किए गए। सोहम उर्फ योगेश पिता इंदरमल 26 वर्ष निवासी डोसीगांव से 1 पिस्टल और 1 रांउड, शैलेन्द्र उर्फ कालू पिता प्रहलादसिंह 32 वर्ष निवासी बाजना से 1 सिक्स पाउंड रिवाल्वर और 1 राउंड, दिनेश पिता रतनलाल 28 वर्ष निवासी इन्द्रावल खुर्द थावा सरवन से 1 पिस्टल और 1 राउंड और रतनलाल पिता दीनानाथ चौहान 33 वर्ष निवासी कुचेरा जिला नागौर (राजस्थान) से 1 पिस्टल और 1 राउंड बरामद किए गए। मुख्य आरोपी दिलप्रितसिंह को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उसे पांच दिन की पुलिस रिंमाड पर भेज दिया गया है। पुलिस आरोपियों से पुछताछ कर हथियारों की लिंक तलाश कर रही है और यह भी पता लगा रही है कि यह हथियार कहां से रतलाम आ रहे थे और किन स्थानों तक जा रहे थे। ऐसे में आने वाले दिनों में पुलिस अवैध हथियार के कारोबार में जुड़े कुछ और लोगों पर भी कार्रवाई कर सकती है। पुलिस आरोपियों के आपराधिक रेकार्ड की भी तलाश कर रही है।

इनकी रही भूमिका, दस हजार का पुरस्कार
एसपी अमितसिंह ने बताया कि अवैध हथियारों के सौदागरों को पकडऩे में एएसपी डां. प्रसांत चौबे के साथ सैलाना थाना प्रभारी शिंवाशु मालवीय, आरक्षक मो. युसुफ, योगेन्द्र जादौन, धर्मेन्द्र जाट, दिनेश जाट, राहुल जाट, विजयसिंह, इमरान, रितेशसिंह की भूमिका रहा। एसपी अमितसिंह ने टीम को 10 हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

हथियार सप्लाय में रतलाम का रोल अहम
एसपी अमितसिंह ने बताया की अवैध हथियारों के कारोबार में रतलाम का अहम रोल है। रतलाम बड़ा जंक्शन है और अवैध हथियार की सप्लाय में रतलाम से मिले वाली रेल सुविधा का उपयोग किया जाता है। राजस्थान और अन्य स्थानों पर रतलाम के जरिए ही हथियारो की सप्लाय होती है। पुलिस इस संबध में भी जांच कर रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds