mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

रतलाम : पान व्यापारी के साथ दिन- दहाड़े लूट का प्रयास ,कनपटी पर पिस्टल लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार ,दो फ़रार

रतलाम,20 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। मंगलवार को शहर में दिन-दहाड़े लूट के प्रयास का मामला समाने आया है। जहां एक पान-गुटके के व्यापारी के सर पर एक बदमाश ने पिस्टल तानते हुए लूट का प्रयास किया। लेकिन व्यापारी के सूझ-बुझ से बदमाश लूट को अंजाम नहीं दे सका। व्यापारी और उसके अन्य साथियो
की मदद से आरोपी को पकड़ लिया गया। वही आरोपी के साथ आये अन्य दो बदमाश घटनास्थल फ़रार हो गए।

जानकारी के अनुसार दो बत्ती थाना क्षेत्र नाहरपूरा में पान-गुटके का व्यापार करने वाले राजकुमार पिता किस्मत लाल केलवानी उम्र 51 वर्षीय दोपहर करीब 3 बजे अपनी दूकान से कुछ ही दूरी पर स्थित गोडाऊन में जा रहे है। इस दौरान उनका पीछा कर रहा सहमद लाला पिता जावेद लाला 18 वर्षीय निवासी खाचरौद जूना शहर मोहल्ला अपने साथी बुरहानी बोहरा और तनिष्क मूणत के साथ राजकुमार के गोडाऊन में पहुंचा।

इस दौरान बुरहानी बोहरा और तनिष्क मूणत गोडाऊन के भार खड़े हो गये। इस बीच सहमद लाला गोडाऊन के अंदर पहुंचा और राजकुमार के सर पर पिस्टल तानते हुए रुपयों की मांग करने लगा । इस दौरान राजकुमार ने सहमद के पिस्टल वाले हाथ को पकड़ कर मोड़ दिया और शोर मंचा दिया। जिसके बाद गोडाऊन में काम करने वाले कर्मचारियों ने सहमद को पकड़ लिया और पीट दिया। इस दौरान उसके साथ आये दोनों साथी अपने दो पहिया वाहन से फ़रार हो गये।

इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोगो ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी सहमद को गिरफ़्तार कर धारा 393 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वही पुलिस मामले में दो फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button