mainब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

रतलाम: पानी समझ कर कीटनाशक पीने पर युवती की हालत बिगड़ी

रतलाम ,25 अगस्त(इ खबरटुडे)। जिले के बिलपांक थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवती ने कीटनाशक को पानी समझ कर पी लिया। युवती की तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवती की जान खतरे से बाहर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार बिलपांक थाना क्षेत्र ग्राम नया रूपाखेडा निवासी रिया (परिवर्तित नाम ) 18 वर्षीय क्षेत्र के खेत पर काम कर रही थी। इस दौरान खाना खाने के बाद युवती ने पानी की बोतल के पास रखी कीटनाशक की बोतल को पानी समझ कर पी लिया। रिया कुछ समझ पाती उससे पहले ही कीटनाशक काफी मात्रा में गले से नीचे उतर गया था।

कुछ ही देर में रिया की तबियत बिगड़ने लगी। जिसके बाद परिजन रिया को गंभीर हालत में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डयूटी पर मौजूद डॉ रवि दिवेकर ने रिया का प्राथमिक उपचार किया। जिसके बाद रिया की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। फ़िलहाल युवती जिला अस्पतला में भर्ती है। बिलपांक पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button