रतलाम : पत्नी ने अपने साथियो के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव को अमृत सागर तालाब में फेका ,हत्या के बाद खुद गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने के लिए पहुंची थाने:देखिये वीडियो
रतलाम,27 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। मंगलवार को रतलाम जिले में षड्यंत्र से भरा हत्या का मामला सामने आया। जहा एक पत्नी ने दो साथियो की मदद से अपने ही पति की हत्या कर तालाब में फेक दिया और अलगे ही दिन मृत पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने के लिए थाने पहुंच गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माणक चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोक नगर निवासी रुबीना नामक 35वर्षीय महिला 20 अक्टूबर को थाने में अपने पति इमरान पिता महबूब 30 वर्षीय की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची थी। रुबीना ने पुलिस को बताया था कि उसका पति 19 अक्टूबर की रात से घर नहीं आया है।
उक्त मामले में पुलिस ने रुबीना के घर के आसपास के लोगो से पूछताछ की तो पता चला कि19 अक्टूबर की रात को रुबीना और उसके बेटे का इमरान से झगड़ा हुआ था। इस दौरान बब्ला नामक युवक भी घर में मौजूद था। लोगो ने पुलिस को बताया कि झगड़े के कुछ ही देर बाद तीनो लोग कंबल में कुछ बांध कर ऑटो लेकर कही गये थे।
मामले में शंका होने पर पुलिस ने इमरान की पत्नी ,उसके बेटे और बब्ला से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने इमरान की हत्या करना कबूल किया। पुलिस के अनुसार रुबीना ने पहले पति से अलग होने के बाद इमरान से प्रेम विवाह किया था । रुबीना अपने पहले पति के एक बेटे को लेकर इमरान के साथ रहती थी। पुलिस सूत्रो के अनुसार इमरान से शादी के कुछ समय बाद से ही रुबीना का इमरान के दोस्त बब्ला से अवैध सबंध चल रहा था।
आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि इमरान शराब का आदि था और आये दिन शराब पीकर झगड़े करता था। 19 अक्टूबर की रात को रुबीना और इमरान का झगड़ा हुआ था। इस दौरान महिला ने अपने बेटे और बब्ला के साथ मिलकर इमरान का गला घोट दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। जिसके बाद तीनो ने इमरान को कंबल में बांधकर ऑटो में डाला और अमृत सागर तालाब पहुंचे और उसे तालाब में फेंक दिया। जिसके बाद आज आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस अमृत सागर तालाब से मगलवार दोपहर 4 बजे इमरान के शव को बरामत कर लिया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया है। जहां उसका पोस्टमार्टम कर शव बुधवार सुबह परिजनों को सौप दिया जायेगा। वही मामले में पुलिस तीनो आरोपियों को हिरासत में लेकर की जांच कर रही है।