January 28, 2025

रतलाम नगर में जोर-शोर से शुरू हुई कांग्रेस की जनसम्पर्क रैली

congress

रतलाम,12 नवंबर (इ खबरटुडे)। नगर में चुनावी माहौल गरमाने लगा है ,प्रत्याशी प्रचार-प्रसार अपना पूरा दमखम लगाने में जुट गए हैं। पूरा नगर चुनावी माहौल में सज कर तैयार हो चुका है। प्रचार की बढ़ती गूंज मतदान के दिनो नजदीक आने के साथ-साथ बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में आज भी कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमलता दवे ने नगर में जनसंपर्क किया।

श्रीमती प्रेमलता दवे का जनसम्पर्क बीमा अस्पताल से प्रारंभ होकर जवाहर नगर, सी कॉलोनी, ई एक्स कॉलोनी,अंबेडकर नगर आदि क्षेत्रों में हुआ। इस दौरान श्रीमती प्रेमलता दवे ने लोगों से जनसंपर्क कर आशीर्वाद लिया। अधिकांश क्षेत्रों में लोगों ने प्रत्याशी का न केवल स्वागत किया अपितु जगह-जगह सम्मानित किया। प्रत्याशी श्रीमती प्रेमलता दवे के साथ कांग्रेस नेता यास्मीन शैरानी सहित अनेक कांग्रेस नेता मौजूद थे।

You may have missed