रतलाम : नकली बैंककर्मी बनकर फोन पर बात कर युवक के खाते से उड़ाये 2 लाख रूपये
रतलाम,18 मई (इ खबरटुडे)।जिले में इन दिनों धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे है। जहां धोखाधड़ी करने वाले आरोपी घटना को अंजाम देने के लिए कई प्रकार के हथकंडे अपना रहे है। वही पूर्व में इस प्रकार के सामने आये मामलों के बाद भी जिले के कई लापरवाह लोग इन घटनाओ से सबक नहीं ले रहे है। इसी बीच एक अज्ञात आरोपी ने नकली बैंककर्मी बन कर युवक को दो लाख की चपत लगा दी।
जानकारी के अनुसार मोतीलाल पिता गोविन्द धाकड़ 40 वर्षीय निवासी महिदपुर गेट जावरा से एक अज्ञात आरोपी ने नकली बैंककर्मी बन कर दो लाख की धोखाधड़ी की। अज्ञात आरोपी ने मोतीलाल को फोन नम्बर 8918615318 कर स्वयं को बैंक का कर्मचारी बताकर उनके नम्बर पर आए ओ.टी.पी की मांग की। इस दौरान मोतीलाल अपने नम्बर आया ओटीपी आरोपी को बता दिया।
ओ.टी.पी सुनते ही आरोपी ने फोन काट दिया। कुछ देर में मोतीलाल को बैंक से मैसेज मिला की आपके खाते से करीब 2 लाख रूपये निकाल लिये। मैसेज देखते ही जावरा सिटी थाने पहुंचा और अपने साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 ,34 के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।