mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

रतलाम : दो पहिया वाहन पुलिया पर लगी रेलिंग से टकराया ,एक बुजुर्ग की मौत ,एक घायल

रतलाम ,21 दिसम्बर(इ खबर टुडे)। accident death रतलाम जिले में सोमवार का दिन दुर्घटनाओ के नाम रहा। बीते 4 घंटो में जिले के अलग क्षेत्रों में 2 दुर्घटना घटित हो गई। जिले के बिलपांकथाना क्षेत्र अंतर्गत दो बाइक सवार लोग पुलिया पर लगी रेलिंग से टकरा गये। जिससे एक बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। और एक घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार बिलपांक थाना अंतर्गत प्रकाश नगर पुलिया पर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पुलिया के रेलिंग से टकरा गई। जिससे वाहन चालक की घटना स्थल पर ही सर में गंभीर चोट लगने के कारण मौत हो गई। वही एक बालक भी घायल हो गया। दोनों को एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

घटना में अब्दुल जबार 65 वर्षीय निवासी इमली गली सेट जी का बाजार रतलाम की मौत हो गई है। अस्पताल में डयूटी पर मौजूद डॉ जीवन चौहान ने जांच कर अब्दुल को मृत घोषित कर दिय। वही मृतक के साथ बाइक पर सवार आवेश पिता मोहम्मद सेफी 17 वर्षीय को मामूली चोट आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मर्ग कायम कर लिया है।

Back to top button