December 24, 2024

रतलाम: दो ट्रकों की भिड़ंत के लगी भीषण आग में तीन लोग जिंदा जले

IMG-20191230-WA0006

रतलाम,30दिसम्बर(इ खबर टुडे ) रतलाम के घटला ब्रिज पर बीती रात को एक भयानक सड़क हादसा हुआ। दो ट्रकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत के बाद एक ट्रक में आग लग गई। आग से वाहन में सवार 3 लोग जिंदा जल गए। एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। मृतकों के शव एवं घायल को जिला चिकित्सालय पहुचाया गया है।

जानकारी के अनुसार घटना रात करीब 2 बजे की है। मिर्ची से भरा एक आयशर ट्रक खरगोन से अजमेर की ओर जा रहा था। रात दो बजे घटला ब्रिज पर सामने से आ रहे मार्बल से भरे ट्रक क्र rj 09 gd 5871 और आयशर क्र mp 10 h 0727  में टक्कर हो गई। मार्बल का ट्रक जावरा से इंदौर की ओर जा रहा था। दोनो ट्रकों की भिड़ंत के बाद मिर्ची से भरे आयशर ट्रक में आग लग गयी ,जिसमे सवार तीन व्यक्ति असलम पिता मकबूल शेख बागवल उम्र २४ ,रमेश उर्फ़ पप्पु तथा विष्णु भास्करे सभी निवासी खरगोन की मौके पर ही मृत्यु हो गई ।

घटना की सूचना मिलते ही रतलाम, नामली से फायर दमकल और पुलिस मोके पर पहुची। फायर विभाग ने आग बुझाई। तीनो मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय में रखे गए है।जबकि घायल को इलाज के लिए भर्ती किया गया। पुलिस के मुताबिक तीनो मृतक खरगोन जिले के है । मृतकों के परिजनों को सूचना कर दी है । परिजन रतलाम के लिए रवाना हो गए है ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds