November 28, 2024

रतलाम : जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक संपन्न

dm vc

रतलाम,08 अप्रैल (इ खबरटुडे)। कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सांसद रतलाम झाबुआ गुमानसिंह डामोर, सांसद मंदसौर जावरा सुधीर गुप्ता, रतलाम शहर विधायक चैतन्य काश्यप, विधायक जावरा राजेंद्र पांडे, विधायक आलोट मनोज चावला, विधायक रतलाम ग्रामीण दिलीप मकवाना, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर नानावरे उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों को जिले में कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत बनाई गई कार्ययोजना तथा उसके क्रियान्वयन से अवगत कराया गया। सांसद श्री डामोर, विधायक श्री काश्यप तथा विधायक श्री पांडे ने बैठक में कहा कि आपदा के इस समय में जिला प्रशासन द्वारा जी-जान से जूटकर कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है।

जिला प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों में भोजन प्रबंधन एवं अन्य आवश्यक सहायताओं का जरूरत के मुताबिक विस्तार करें। रतलाम शहर में भी विधायक श्री काश्यप ने भोजन व्यवस्था का विकेंद्रीकरण करने की बात कही, जिस पर तत्काल कलेक्टर ने निगमायुक्त को विधायक की मंशानुसार निर्देशित किया।

बैठक में उपस्थित सांसदों, विधायकों ने ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य मार्गो तथा वैकल्पिक मार्गों पर अन्य राज्यों जिलों से व्यक्तियों का आना सख्ती से प्रतिबंधित करने तथा कोरोना से बचाव के लिए पुरे जिले में प्रत्येक स्तर पर सतर्कता बरतने पर जोर दिया।

कलेक्टर ने बताया कि जिले के प्रवेश मार्गों पर चौकसी बढ़ा दी गई है, सुनिश्चित किया गया है कि अन्य राज्यों जिलों से व्यक्ति रतलाम जिले में प्रवेश नहीं कर सके। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सभी जरूरतमंदों को बराबर भोजन मिले, आपदा के समय में अफवाह नहीं फैले, यह सुनिश्चित किया जाए।

सीएमएचओ डॉ. ननावरे ने कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत जिला अस्पताल में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल मोबाइल दल तथा रैपिड रिस्पांस टीमें मुस्तैदी से कार्य कर रही हैं। मेडिकल कॉलेज में 30 बेड आइसोलेशन वार्ड तथा 40 बेड क्वॉरेंटाइन वार्ड तैयार किया गया है। जिला चिकित्सालय में सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों के उपचार की बेहतर व्यवस्था कर दी गई है। इसके लिए ओपीडी को भी सुदृढ़ किया गया है। सांसदों, विधायकों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सामान्य बीमारियों के उपचार हेतु मेडिकल मोबाइल दल द्वारा कैंप किए जाएं ताकि ग्रामीणों को सामान्य बीमारियों का उपचार सहजता के साथ उपलब्ध हो सके।

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में वर्तमान व्यवस्था के तहत जिन व्यक्तियों को भोजन तथा अन्य सामग्री बतौर सहायता उपलब्ध कराई जा रही है उनकी सूची क्षेत्रीय विधायकों को उपलब्ध करवाई जाए। यह कार्य पारदर्शिता के साथ होना चाहिए। प्रशासन जानकारियों का क्रॉस चेक करें, ग्रामीण क्षेत्र में व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग सीईओ जिला पंचायत द्वारा नियमित की जाए। ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना से बचाव के लिए हाथ धोने के तरीकों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, सीएमएचओ इस संबंध में वीडियो बनाकर रिलीज करें।

You may have missed