December 24, 2024

रतलाम :जनसुनवाई में खुली रिश्वत मांगने एवं लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियो की पोल ,एसपी ने किया सस्पेंड

police verification

रतलाम,23जुलाई (इ खबरटुडे)। रतलाम में दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए एसपी गौरव तिवारी ने धामनोद चौकी प्रभारी एसआई महेश शुक्ला और औद्योगिक क्षेत्र थाने के प्रधान आरक्षक जगदीश सिंगाड़ को निलंबित कर दिया है। बता दें कि इसमें महेश शुक्ला को शिकायत की जांच का निराकरण नहीं करने और लापरवाही बरतने के मामले में दंडित किया गया है, वहीं जगदीश सिंगाड़ को पारिवारिक मामले में महिला से रिश्वत मांगने के मामले में सस्पेंड किया गया।

गौरतलब है कि प्रकाश नामक व्यक्ति ने एक मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की थी। इसकी जांच धामनोद चौकी प्रभारी एसआई महेश शुक्ला को सौंपी गई। लेकिन उन्होंने शिकायत का निराकरण करने की बजाय प्रकाश पर दबाव बनाकर उससे संतुष्ट होने संबंधी जवाब प्रस्तुत करा दिया। जबकि प्रकाश की परेशानी जस की तस बनी रही। इस बारे में प्रकाश ने शुक्ला से संपर्क किया लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इस पर प्रकाश ने मंगलवार को जनसुनवाई में एसपी से शुक्ला की शिकायत की। ये शिकायत सही पाए जाने के बाद एसपी गौरव तिवारी ने महेश शुक्ला को सस्पेंड कर दिया।

दूसरे मामले में उषा नामक महिला ने शिकायत की थी कि पति-पत्नी के विवाद के चलते उसका पति 4 वर्षीय बेटे को लेकर चला गया था। इसकी शिकायत उसने की थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इतना ही नहीं प्रधान आरक्षक जगदीश सिंह ने उससे एक हजार रुपये की मांग की। इसके बाद प्रधान आरक्षक पर भी कार्रवाई की गई। एसपी तिवारी ने दोनों के खिलाफ शिकायत सही पाए जाने पर धामनोद चौकी प्रभारी शुक्ला और प्रधान आरक्षक सिंघाड़ को निलंबित कर जांच के आदेश दिए है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds