mainब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

रतलाम :छत भरने के दौरान क्रेन में दुपटा फंसने ने मजदूरी कर रही महिला की मौत

रतलाम,10 जुलाई (इ खबरटुडे)। जिले में एक मकान के निर्माण के दौरान हादसे में मजदूरी कर रही एक महिला की मौत हो गई। जिसके बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। महिला के साथ काम करने वाले साथियो ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहा डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार पारो बाई पति बद्री सिंगाड जाति भील 45 वर्षीय निवासी घोडादेव थाना सरवन रतलाम दिनदयाल नगर थाना क्षेत्र ग्राम मालीवाड़ पलसोड़िया में मकान के निर्माण के दौरान छत भरने का कार्य कर रही थी । इस दौरान छत भरने के लिए लगाई गई क्रेन में महिला का दुपटा फ़स गया। जिससे उसके गले में फांसी लग गई और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

महिला के साथ कार्य करने वाले साथी महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहा डॉक्टरों ने पारो को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने महिला का पंचनामा कर मामला दर्ज कर ली है। वही पुलिस निर्माण करा रहे ठेकेदार से पूछताज कर रही है।

Back to top button