November 23, 2024

रतलाम : चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन से 5 लाख कीमत की 180 पेटी अवैध शराब जब्त,आरोपी फ़रार

रतलाम ,11 अगस्त (इ खबर टुडे)।रतलाम जिले में अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए चलाये गए अभियान के तहत आज मंगलवार को रतलाम पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन से 180 पेटी अवैध शराब जब्त की। मोके पर पहुंची पुलिस को देखकर वाहन में सवार आरोपी भाग निकले।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिलपांक थाना क्षेत्र सातरुंडा चौराहे पर पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस एक पिकअप वाहन पर शंका हुई। पुलिस ने नाकाबंदी कर उक्त पिकअप वाहन को घेर लिया ,इस दौरान वाहन की जांच में पुलिस को त्रिपाल से ढकी भारी मात्रा में शराब दिखाई दी ।

इस दौरान वाहन में बैठा राजेंद्र टांक निवासी चमारिया नाका ,महेंद्र पाटिल निवासी रतलाम, राधेश्याम तिवारी सातरुंडा पुलिस के करीब आते ही भाग गये।

पुलिस ने वाहन क्रमांक MP43G2186 की तलाशी की तो उसमे पुलिस को अलग-अलग ब्रेंड की शराब की कुल 180 पेटी मिली। पुलिस ने शराब और वाहन को जब्त कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है। पुलिस के अनुसार जब्त की गई शराब की कीमत 5 लाख रूपये है। वही पुलिस ने बताया कि वाहन से फरार तीनो आरोपियों के खिलाफ जिले के कई थाना में शराब तस्करी समेत कई धाराओं में मामले दर्ज है। एसपी द्वारा कार्यवाही ने शामिल पुलिसकर्मियों को ईनाम देने की घोषणा की गई है।

You may have missed