January 4, 2025

रतलाम :कोरोना ब्लास्ट , आज भी मिले 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज,कोरोना पॉजिटिव की मौत

corona death

रतलाम ,09 अगस्त (इ खबर टुडे)। जिले में कोरोना क़हर लगातार जारी है । कोरोना वायरस अब रतलाम के कई क्षेत्रों तक फैल चूका है। रविवार को भी जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से 15 कोरोना संकर्मित मरीज मिल चुके है। वही एक 75 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव की मौत हो चुकी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जीएमसी लेब रिपोर्ट में रतलाम के भाटों का वास की 35 वर्षीय महिला, 13 वर्षीय बालिका,गांधीनगर के 39 वर्षीय पुरुष ,सिविल हॉस्पिटल की 22 वर्षीय महिला, शुभम रेसिडेंसी की 29 वर्षीय महिला, घटला कॉलोनी की 35 वर्षीय महिला ,प्रीतम नगर के 24 वर्षीय पुरुष, अमृत सागर कॉलोनी के 30 वर्षीय ,पुरुष जेल सैलाना कै 47 वर्षीय पुरुष ,बिरमावल के 31 वर्षीय पुरुष ,मावता के 13 वर्षीय बालक ,धामड़ी के 53 वर्षीय पुरुष ,नामली की पुलिस कॉलोनी के 30 वर्षीय पुरुष ,जावरा शहर थाना के 34 वर्षीय पुरुष तथा बरफ खाना के 75 वर्षीय पुरुष के सैंपल पॉजिटिव पॉजिटिव मिले है।


वही शनिवार को आये जावरा बरफ खाना के कोरोना पॉजिटिव 75 वर्षीय पुरुष की आज मृत्यु हो चुकी है। जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव मिली है । इस प्रकार15 पॉजिटिव मरीज मिल चुके है। साथ ही मंरने वालो की सख्या 14 हो चुकी है।

You may have missed