mainब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

रतलाम कोरोना बुलेटिन: 61 रिजेक्ट सैम्पल सहित 191 संदिग्धों की रिपोर्ट आना अब भी बाकी

रतलाम,15 मई (इ खबरटुडे)। शुक्रवार को प्रशासन द्वारा जारी मेडीकल बुलेटिन के अनुसार जिले में अब तक कुल 982 कोरोना संदिग्धों के ब्लड सैम्पल जांच के लिए भेजे गए है,जिनमें से गुरुवार को 760 आई नैगैटिव रिपोर्ट की सख्या शुक्रवार को बढ़कर 763 हो चुकी है। वही जिले में 28 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिनमे से अब तक कुल 23 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है।

जिला प्रशासन के मुताबित जिले में भेजे गये सैम्पलों में रिजेक्ट किये गये सैम्पलों की सख्या 61 हो चुकी है। जानकारी के अनुसार अब भी 191 संदिग्धों की रिपोर्ट आना बाकी है।

वही जिले में कुल 7 : कन्टेनमेन्ट क्षेत्र घोषित हो गए है,जिसमें से 6 क्षेत्र रतलाम शहर -रेहमत नगर ,शिवनगर ,मोचीपुरा और गणेश नगर अम्बिका नगर ,सिद्धानचलम (ग्रामीण सेजावता ) क्षेत्र है।

Related Articles

Back to top button