mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

रतलाम :कोरोना का अंधकार भगाने के लिए घर-घर जल उठे दीपक और मोमबत्‍ती:देखिये वीडियो

रतलाम,05 अप्रैल (इ खबरटुडे)। देश में आज रविवार की रात 9 बजे ‘दिवाली’मनी। कोरोना से लड़ाई में पूरा देश एकजुट होकर आगे आया और इस संकट के अंधेरे से निपटने के लिए हर घर ने अपने हिस्‍से के उजाले का योगदान दिया।

समय से पहले अपनी तरह की इस अनूठी दिवाली का पूरा शहर साक्षी बना। हर घर में रोशनी और हर आंगन में उजियारा दमक उठा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुरोध पर देश ने यह विशेष आयोजन किया।

देश ,प्रदेश सहित रतलाम शहर में रविवार की रात जैसे ही घड़ी में नौ बजे, हर घर, आंगन, बालकनी, चौबारे दीये अचानक दीयों की रोशनी से झिलमिला उठे। जहां दीये नहीं थे, वहां टार्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट की रोशनी थी लेकिन इन नौ मिनटों के लिए अंधेरा नदारद हो गया।

यह कोरोना संकट के दौर में राष्‍ट्र की एकता को परिभाषित करने का एक उत्‍तम संकेत होगा। लोग इस आयोजन को लेकर बहुत उत्‍साहित थे और बेसब्री से संडे की रात का इंतज़ार कर रहे थे। आखिर, वह पल आया और देश ने अलग ही देख तरह की दिवाली देखी।

Back to top button